Train Cancelled List: देशभर में मौसम बदल गया है. एक तरफ पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हो रही है तो दूसरी तरफ घने कोहरे ने जिंदगी की रफ्तार कम कर दी है. ऐसे में घने कोहरे का असर यातायात पर देखने को मिल रहा है. कोहरे के चलते भारतीय रेलवे को रोज दर्जनों ट्रेनें रद्द करनी पड़ रही है.
8 जनवरी 2025 को भी 20 से ज्यादा Train का संचालन नहीं किया जाएगा. रेलवे ने ज्यादातर ट्रेनों को 10 जनवरी 2025 तक के लिए कैंसिल कर दिया गया है. ऐसे में कौन सी Train को कैंसिल किया गया है.
कैंसिल Train की लिस्टः
गाड़ी संख्या-55074, बढ़नी-गोरखपुर अनारक्षित विशेष ट्रेन रद्द
गाड़ी संख्या-55073, गोरखपुर-बढ़नी अनारक्षित विशेष ट्रेन रद्द
गाड़ी संख्या-55056, गोरखपुर-छपरा अनारक्षित विशेष ट्रेन रद्द
गाड़ी संख्या-55055, छपरा-गोरखपुर अनारक्षित विशेष ट्रेन रद्द
गाड़ी संख्या-55036, गोरखपुर कैंट-सीवान अनारक्षित विशेष ट्रेन रद्द
गाड़ी संख्या-55035, सीवान-गोरखपुर कैंट अनारक्षित विशेष ट्रेन रद्द
गाड़ी संख्या-55038, थावे-सीवान अनारक्षित विशेष ट्रेन रद्द
गाड़ी संख्या 55037, सीवान-थावे अनारक्षित विशेष ट्रेन रद्द
गाड़ी संख्या 55098, गोरखपुर कैंट-नरकटियागंज अनारक्षित विशेष ट्रेन रद्द
गाड़ी संख्या-55098, नरकटियागंज-गोरखपुर कैंट अनारक्षित विशेष ट्रेन रद्द
गाड़ी संख्या -55048, गोरखपुर कैंट-नरकटियागंज अनारक्षित विशेष ट्रेन रद्द
गाड़ी संख्या-55047, नरकटियागंज-गोरखपुर कैंट अनारक्षित विशेष ट्रेन रद्द
गाड़ी संख्या 22429 दिल्ली से पठानकोठ चलने वाली ट्रेन रद्द
गाड़ी संख्या 12497, नई दिल्ली से अमृतसर चलने वाली ट्रेन रद्द
गाड़ी संख्या 12498, अमृतसर से नई दिल्ली चलने वाली ट्रेन रद्द
गाड़ी संख्या 12459, दिल्ली से अमृतसर चलने वाली ट्रेन रद्द
गाड़ी संख्या 14681, दिल्ली से जालंधर चलने वाली ट्रेन रद्द
गाड़ी संख्या 12054, अमृतसर जंक्शन-हरिद्वार चलने वाली ट्रेन रद्द
गाड़ी संख्या 12053, हरिद्वार से अमृतसर चलने वाली ट्रेन रद्द
गाड़ी संख्या 22423, गोरखपुर से अमृतसर चलने वाली ट्रेन रद्द
गाड़ी संख्या 14662, जम्मूतवी से बाड़मेर चलने वाली ट्रेन रद्द
गाड़ी संख्या 14661, बाडमेर से जम्मू तवी के लिए चलने वाली ट्रेन रद्द
इसके अलावा जिन ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है, वो भी अपने समय से बेहद लेट चल रही हैं. कोहरे के कारण ट्रेनों के संचालन में करीब 8 से 10 घंटे की देरी हो रही है.