TRAI Fake Call Alert: आज के समय में देखा जाए तो फेक और फ्रॉड कॉल का इतना ज्यादा चलन हो गया है कि लोगों को इसके माध्यम से अपना शिकार बनाया जा रहा है. अगर आपके मोबाइल पर भी कनेक्शन काटने से जुड़ा कॉल आ रहा है तो आपको बिल्कुल भी घबराने की जरूरत नहीं है या फिर आप जल्दबाजी में कोई भी कदम नहीं उठाएं क्योंकि यह कॉल पूरी तरह से फेक है.
टेलीकॉम रेगुलेटर ट्राई ने लोगों से अपील की है की ट्राई के नाम पर जो फर्जी कॉल लोगों को की जा रही है, उसके झांसे में ना आए. आपको बता दे की कॉल पर दूर संचार ग्राहकों को मोबाइल नंबर का कनेक्शन काटने की धमकी दी जाती है जिस कारण यूजर से कुछ फर्जी डिमांड की जाती है और यहीं पर उनके साथ फ्रॉड होता है.
जबकि ट्राई (TRAI Fake Call Alert) ने स्पष्ट कर दिया है कि वह ना ही तो कॉल करके ना ही संदेश भेज कर अपने ग्राहकों से मोबाइल नंबर का कनेक्शन काटने के लिए संपर्क करता है.
TRAI Fake Call Alert: लोगों को दी गई ये सलाह
ट्राई ने यह भी कह दिया है कि नाहीं तो उसके द्वारा खुद यह काम किया जाता है और ना ही किसी थर्ड पार्टी एजेंसी को इस चीज के लिए रजिस्टर किया गया है. यानी कि अगर आपके पास किसी तरह का कोई कॉल मैसेज या फिर नोटिस ट्राई (TRAI Fake Call Alert) के नाम का होने का दावा करता है तो यह धोखाधड़ी का प्रयास माना जाएगा,
क्योंकि यह पूरी तरह से फर्जी कॉल है. ट्राई इस तरह के कॉल कभी भी अपने ग्राहकों को नहीं करता है. यही वजह है कि अब ट्राई ने अपने नागरिकों को सतर्क रहने और संदिग्ध धोखेबाजों के झांसे में ना आने के लिए सलाह दी है.
सुरक्षा के लिए उठाए गए ये कदम
आज के समय में देखा जाए तो फर्जी कॉल की संख्या काफी तेजी से बढ़ती जा रही है. यही वजह है कि ट्राई (TRAI Fake Call Alert) द्वारा फर्जी कॉल और फ्रॉड कॉल पर सख्त कदम उठाए जा रहे हैं. इसी बीच देखा जाए तो दूर संचार कंपनियों को ट्राई ने संदेश ट्रैंसिबिलिटी लागू करने का निर्देश दिया है जिसे 30 नवंबर तक आगे बढ़ा दिया गया था.
आपको बता दे कि जो स्कैमर्स होते हैं, वह अक्सर लोगों के उपकरणों तक पहुंच जाते हैं और नकली ओटीपी संदेश का फायदा उठाते हैं जिसके परिणाम स्वरुप महत्वपूर्ण वित्तीय नुकसान भी हो जाता है. इसी कारण ट्राई को यह कदम उठाना पड़ा.