TRAI Action: इस वक्त फर्जी कॉल को रोकने के लिए सरकारी टेलीकॉम विभाग द्वारा एक बहुत ही बड़ा कदम उठाया गया है और लगभग 1.77 करोड़ लोगों के सिम कार्ड को ब्लॉक कर दिया गया है. यह वैसे सिम कार्ड है जिसका इस्तेमाल फर्जी कॉल और कई तरह के अवैध काम करने के लिए इस्तेमाल किये जा रहे थे.
देश के 122 करोड़ से ज्यादा टेलीकॉम यूजर की सुरक्षा के लिए कदम उठाया गया है जिसमें ट्राई (TRAI Action) ने भी अपनी सहायता दी है और आगे भी यह सिलसिला जारी रहेगा. दरअसल लगातार लोगों की मिल रही शिकायत पर यह कदम उठाया गया है.
TRAI Action: इस वजह से उठाया गया कदम
पिछले 5 दिनों में विभाग द्वारा लगभग 7 करोड़ कॉल्स को रोका गया है. पिछले महीने ट्राई द्वारा एक नई नीति बनाई गई है जिससे अब ऑपरेटर खुद ही मार्केटिंग और फर्जी कॉल को रोकने में मददगार हो सकते हैं. यानी कि इससे अब व्हाइट लिस्टिंग की जरूरत नहीं पड़ेगी.
इतना ही नहीं 14 से 15 लाख चोरी हुए मोबाइल नंबर को भी विभाग द्वारा बंद किया गया है जिनका गलत इस्तेमाल किया जा रहा था. भले ही तकनीक हमारे जीवन को बहुत फायदा पहुंचा रहा है लेकिन अभी भी हमारे बीच ऐसे कई लोग हैं जो इसका गलत इस्तेमाल कर रहे हैं जिनके लिए यह कार्रवाई जरूरी है.
आगे जारी रहेगी कारवाई
हाल ही में संचार विभाग ने यह बताया था कि बैंकों और पेमेंट वॉलेट की तरफ से लगभग 11 लाख अकाउंट को फ्रीज कर दिया गया है और आने वाले समय में भी कई सिम कार्ड ब्लॉक किए जाएंगे. यह कोई पहली बार नहीं है. इससे पहले भी फर्जी कॉल (TRAI Action) को रोकने के लिए लाखों सिम कार्ड को ब्लॉक किए गए थे.
अब लोगों को केवल वाइट लिस्ट किए गए टैली मार्केटिंग कॉल्स ही आएंगे. साथ ही साथ आपको मैसेज में युआरएल या किसी तरह का लिंक होने पर उसे नेटवर्क लेवल पर ही ब्लॉक कर दिया जाएगा लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि अगर मैसेज व्हाइट लिस्टेड है तो उसे फर्जी कॉल नहीं समझा जाएगा.