TRAI Action: स्पैम कॉल से निपटने के लिए ट्राई द्वारा लगातार अहम कदम उठाए जा रहे हैं. अगस्त महीने में 50 संस्थाओं को ब्लैक लिस्ट किया गया था और लगभग 3 लाख नंबर बंद किए गए थे. दरअसल बिना रजिस्ट्रेशन वाले टेली मार्केटिंग कॉल्स पर रोक लगाने पर विचार हो रहा है और अगर वाकई में ऐसा किया जाता है तो 2 साल के लिए कॉल्स को बैन (TRAI Action) कर दिया जाएगा,
जहां अब स्पैम कॉल्स में 20% तक की कमी देखी जा रही है. जबकि अगस्त में इसकी संख्या 1.89 लाख थी जो अक्टूबर में कम होकर 1.5 1 लाख हो गई है.
TRAI Action: लोगों को हुआ ये फायदा
सभी टेलीकॉम ऑपरेटर को ट्राई ने क्वालिटी आँफ सर्विस को और बेहतर बनाने के लिए नई गाइडलाइंस जारी की, जिसका फायदा देश के 122 करोड़ से ज्यादा मोबाइल यूजर्स को मिलता नजर आ रहा है. 1 अक्टूबर 2024 से लागू हुई नई क्वालिटी आँफ सर्विस का यह निर्देश ट्राई का हिस्सा है. दरअसल इस फैसले से यूजर्स के लिए अपना टेलीकॉम ऑपरेटर चुनने में मदद होगी.
ट्राई (TRAI Action) की जो गाइडलाइंस है वह सभी वायरलेस सर्विस प्रोवाइडर्स के लिए है. इस समय देखा जाए तो एयरटेल और जिओ को छोड़कर सभी टेलीकॉम ऑपरेटर अपने यूजर को 2G, 3G और 4G कवरेज मुहैया करा रही हैं. जियो और एयरटेल यूजर्स को 5G सर्विस मिल रही है. वहीं बीएसएनएल ने तो अभी तक ऑफीशियली 4g सर्विस को भी कमर्शियली लॉन्च नहीं किया है.
जारी की गई है गाइडलाइन
1 अप्रैल 2025 तक की गाइडलाइन ट्राई (TRAI Action) ने दी है. नेटवर्क कवरेज एरिया मेंशन करने के साथ-साथ टेलीकॉम ऑपरेटरों के वेबसाइट पर यूजर का फीडबैक भी देने के लिए बटन देने के लिए कहा गया है, ताकि यूजर्स नेटवर्क कवरेज के बारे में अपना फीडबैक दे सके.
आपको बता दे की कुछ समय पहले ही एयरटेल कंपनी की तरफ से भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पेश किया गया था जो स्पैम काँल्स की पहचान करता है. यह रियल टाइम में मैसेज की भी पहचान करता है और रोबो कॉल्स पर लगाम लगाने के लिए लगातार इस तरह के कदम उठाए जा रहे.
Read Also: BSNL Recharge Plan: 999 में 200 दिन तक मिल रहा अनलिमिटेड कॉलिंग, जाने BSNL के इस प्लान की खासियत