Traffic Rules: अगर आप भी वाहन चालक हैं, तो ये खबर आपके लिए है. Traffic Rules में बदलाव को जान लें अन्यथा की स्थिति में आप बुरा फंस सकते हैं. इस नए नियम में अगर आप अपने वाहन पर अनुचित शब्द, नारे या कोई प्रतीक चिन्ह बनवाएं हुए हैं तो आपका चालान हो सकता है. इसमें Quote, जाति सूचक शब्द आदि शामिल हैं. अगर आपने भी अपनी गाड़ी में कुछ ऐसा करवाया है तो इसे तुरंत हटा लें नहीं तो जुर्माने के फेर में फंस सकते हैं.
जानें क्या है Traffic rules:
1998 के मोटर व्हीकल एक्ट के तहत अगर आप वाहन पर अनुचित या भड़काऊ नारे लिखवाएं हैं जो समाज में गलत संदेश देते हैं. तो ये सरासर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन है. यूपी समेत अन्य राज्यों में ट्रैफिक पुलिस इस तरह के उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई कर रही है. ऐसा करने की स्थिति में आपको भारी भरकम जुर्माना देना पड़ सकता है.
धार्मिक और जातीय स्लोगन से समाज में गलत संदेशः
अगर आप अपनी गाड़ी में धार्मिक और जातीय स्लोगन लिखवाएं हैं तो इससे समाज में गलत संदेश जाता है. इसलिए इस तरह के स्लोगन लिखवाने की रोक है. ये नियम सड़कों पर एकता और सद्भभावना बढ़ाने का प्रयास करता है. अगर आप इस नियम का पालन नहीं करते हैं तो आपको भारी जुर्माने की अदायगी करनी पड़ेगी.
नियमों का पालन करना गाड़ी मालिक की जिम्मेदारीः
इस नए Traffic Rules का उद्देश्य ना सिर्फ कानूनी अनुपालना सुनिश्चित करना है, बल्कि नए वाहन मालिकों को उनकी सामाजिक जिम्मेदारी का एहसास कराना है. इससे सड़कों पर सुरक्षित और अधिक अनुशासित वातावरण होता है. जिससे समाज में रहने वाले प्रत्येक वर्ग को लाभ मिलता है और समाज में अच्छा संदेश जाता है.
ये भी पढ़ेंः Lok Adalat में कैसे होता है चालान माफ, जाने लें पूरा प्रोसेस, नहीं होगी कोई दिक्कत