Traffic Challan Rules: नवंबर का महीना शुरू होने के साथ ही लोगों को काफी ज्यादा चूना लगा है, क्योंकि जिन भी लोगों ने यातायात नियमों का पालन नहीं किया है, वैसे वाहन चालकों पर बहुत बड़ी कार्रवाई की गई है और गौतम बुद्ध नगर जिले में नवंबर महीने के 12 दिन के अंदर एक लाख से ज्यादा लोगों को यातायात पुलिस द्वारा जागरूक करने के साथ 82000 से ज्यादा वाहनों (Traffic Challan Rules) पर कार्रवाई की गई है.

इसमें 15 करोड रुपए से ज्यादा का चालान भी काटा गया है. गौतम बुद्ध नगर में सेक्टर 108 में दीप प्रज्वलित कर यातायात माह 2024 का शुभारंभ किया गया था, जिसके तहत अब यह कार्रवाई की गई है.

Traffic Challan Rules: यातायात पुलिस ने की कार्रवाई

यातायात विभाग द्वारा पूरे जिले में अलग-अलग स्कूल और कॉलेज के साथ-साथ मुख्य चौराहे, ट्रांसपोर्ट यूनियन और विभिन्न वाहन चालकों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया गया, जिसके तहत लाखों लोगों को इस बारे में बताया गया है.

इतना ही नहीं पुलिस की टीम ने विभिन्न एनजीओ की सहायता से नुक्कड़ नाटक के जरिए आम जनता को पर्यावरण और यातायात नियमों (Traffic Challan Rules) की विस्तार रूप से जानकारी दी एवं इसका पालन करने के लिए भी शपथ दिलाई. इस यातायात महीने में स्कूल और कॉलेज में कुल 50 कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें 40348 छात्र-छात्राओं और अध्यापकों को मिलकर विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जागरूक किया गया.

इस मामले में काटे गए चालान

ठंड का मौसम शुरू हो चुका है जहां यातायात पुलिस (Traffic Challan Rules) द्वारा घने कोहरे में वाहन चालकों की सुरक्षा के उद्देश्य से 2135 भारी और हल्के वाहनों के ऊपर रिफ्लेक्टिव टेप लगाया गया और लगभग 7836 लोगों को यातायात का प्रशिक्षण दिया गया.

इसी दौरान 82430 वाहन चालक ऐसे थे जिन्होंने यातायात नियमों का उल्लंघन किया और उनके खिलाफ कार्रवाई की गई. इसमें ज्यादातर लोग एक्सप्रेसवे पर हर दिन तेजी गति से चलने वाले शामिल थे जिन्हें स्पीड रडार गन की सहायता से चिन्हित करते हुए कार्रवाई की गई है.

आपको बता दे कि बिना हेलमेट के 54210, बिना सीट बेल्ट के 1583, तीन सवारी 1242, मोबाइल फोन प्रयोग 504, नो पार्किंग 7738, ध्वनि प्रदूषण 432, विपरीत दिशा 4920, वायु प्रदूषण 2281, लाल बत्ती उल्लंघन 2640, नो एंट्री 1596 के साथ-साथ अन्य उल्लंघन की कार्रवाई की गई है. इन सभी कार्रवाई से 15 करोड़ 937000 का जुर्माना लगा है. साथ ही साथ 290 वाहन ऐसे थे, जिन्हें सीज कर लिया गया है.

Read Also: Gold-Silver Price: शादी सीजन से पहले अचानक इतना सस्ता हुआ सोना, जाने क्या है 10 ग्राम की कीमत