Traffic Challan On Whatsapp: परिवहन विभाग द्वारा समय-समय पर अलग-अलग नियम कानून लागू किए जाते हैं जिसे लोगों को मानना पूरी तरह से अनिवार्य है. इस वक्त देखा जाए तो परिवहन विभाग एक ऐसा नियम लेकर आ गई है जिसके बाद ट्रैफिक चालान का भुगतान करना अब और भी ज्यादा आसान हो गया है.
यानी की अब आप व्हाट्सएप (Traffic Challan On Whatsapp) के जरिए चालान से जुड़ी सारी जानकारी और उसके भुगतान करने तक की बात जान सकते हैं. माना जा रहा है कि बहुत जल्द ही व्हाट्सएप के जरिए ट्रैफिक चालान भेजने की तैयारी में परिवहन विभाग जुटा हुआ है जिसके तहत सरकार को भी और लोगों को भी काफी आसानी होगी.
Traffic Challan On Whatsapp: इस तरह होगी पूरी प्रक्रिया
दिल्ली सरकार द्वारा अपने एक पोस्ट के माध्यम से ट्रैफिक नियम के बारे में बताया गया है और कहा गया है कि जो भी व्यक्ति इसका सीधा उल्लंघन करेंगे, उन्हें व्हाट्सएप (Traffic Challan On Whatsapp) पर ई-चालान भेजा जाएगा और उन्हें एक लिंक भी प्रदान किया जाएगा जिसकी मदद से वह पेमेंट कर सकेंगे. ये नियम इसलिए लागू की जाने की बात कही जा रही है क्योंकि कई बार यह देखा जाता है कि चालान का मैसेज लोगों को नहीं मिल पाता है जिसकी वजह से उन्हें इस बारे में जानकारी नहीं होती है.
जब व्हाट्सएप पर यह सुविधा शुरू होगी तो लोगों को तुरंत ही कुछ समय में यह जानकारी मिलेगी और वह आसानी से निश्चित समय में इसका भुगतान कर पाएंगे. माना जा रहा है कि परिवहन विभाग बहुत जल्द ही ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की सुविधा भी ऑनलाइन करने वाली है जिन्हें लंबी लाइन में खड़े नहीं रहना होगा.
इसलिए जरूरी है ये नियम
दिल्ली सरकार द्वारा यह फैसला इसलिए भी जरूरी है क्योंकि हर रोज दिल्ली में औसतन 1000 से 1500 गाड़ियों का चालान काटा जाता है. जब व्हाट्सएप सिस्टम की सुविधा शुरू हो जाएगी तो इंस्टेंट चालान का भुगतान और भी ज्यादा आसान हो जाएगा और ट्रैफिक पुलिस के साथ-साथ परिवहन विभाग को भी काफी ज्यादा राहत मिलेगी. फिर उन्हें लोगों के पीछे मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी.
लोगों को व्हाट्सएप ट्रैफिक चालान सिस्टम (Traffic Challan On Whatsapp) के शुरू होने के बाद उन्हें यहीं पर इससे जुड़ी जानकारी, रिमाइंडर समय-समय पर दिया जाएगा और चालान का भुगतान करने पर रसीद भी व्हाट्सएप पर ही उपलब्ध कराया जाएगा.