फैमिली के लिए परफेक्ट कारों की तलाश काफी लोगों को रहती है। अगर आप भी 10 लाख से कम कीमत में फीचर लोडेड सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी लेने की सोच रहे हैं तो Toyota Urban Cruiser Taisor आपके लिए बेहतर ऑप्शन हो सकता है। हम आपको इस आर्टिकल में इसकी कीमत और इसके दमदार फीचर्स के बारे में सारी डिटेल देने वाले हैं।
इतनी है कीमत
Toyota Urban Cruiser Taisor के कीमत की बात करें तो यह 7.74 लाख रूपए के शुरूआती एक्स-शोरूम प्राइस से शुरू होती है। अगर इसके टॉप एंड वेरिएंट को देखें तो यह 13.04 लाख रूपए की कीमत में आता है। अगर आप सीएजनी वेरिएंट को चुनते हैं तो इसके लिए आपको 8.71 लाख रूपए की कीमत चुकानी होगी।
Toyota Urban Cruiser Taisor: इंटीरियर हैं काफी प्रीमियम
Toyota Urban Cruiser Taisor का इंटीरियर काफी प्रीमियम और फीचर लोडेड है। इसमें 9 इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले सपोर्ट मिलता है। अन्य फीचर्स की बात करें तो इमें हेड्स अप डिस्प्ले, 360 डिग्री कैमरा, क्रूज कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, डुअल टोन इंटीरियर और फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
सुरक्षा के लिहाज से है काफी बेहतर
Toyota Urban Cruiser Taisor सुरक्षा के लिहाज से भी काफी बेहतर है। इसमें 6 एयरबैग के अलावा एबीएस, ईबीडी, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, हिल होल्ड असिस्ट, रिवर्स पार्किंग सेंसर और आईसोफिक्स चाइल्ड सीट माउंट्स ऑफर किए गए हैं। अगर आप मिडिल क्लास से आते हैं तो यह आपकी फैमिली के लिए बिल्कुल सुरक्षित कार होने वाली है।
यह भी पढ़ेंः-जून महीने में Hero MotoCorp ने बेच डाली रिकॉर्ड गाड़ियां, आंकड़े सुनकर चकरा जाएगा सिर
इंजन भी है काफी दमदार
Engine के मामले में काफी दमदार है। इसमें कंपनी ने 1.2 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया हुआ है, जो कि 5 स्पीड मैनुअल या 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स के साथ आता है। सीएनजी वेरिएंट में भी यही इंजन यूज किया गया है। इसके अलावा 1.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन भी 5-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आता है। पेट्रोल पर यह 21.7 किलोमीटर प्रति लीटर और सीएनजी पर यह 28.51 किलोमीटर प्रति किलोग्राम तक का Mileage देने में सक्षम है।
हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।