इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड लगातार घरेलू स्तर पर बढ़ रही है और इस बढ़ती मांग को देखते हुए Toyota कंपनी Toyota Urban Cruiser EV को पेश करने की तैयारी कर रही है। अभी तक मार्केट में Toyota कंपनी का अर्बन क्रूजर काफी पॉपुलर है और अब कंपनी इसे Electric Version को पेश करने का पूरा मन बना चुकी है। आइए जानते हैं कि Toyota Urban Cruiser EV को लेकर क्या रिपोर्ट्स सामने आई हैं और इसमें क्या-क्या फीचर्स मिल सकते हैं।

Auto Expo में दिखी थी झलक

टोयोटा कंपनी ने अपने अपकमिंग व्हीकल Cruiser EV की झलक जनवरी 2025 में हुए Auto Expo में दिखाई थी। टोयोटा के साथ ही इंडियन मार्केट में सबसे ज्यादा कारें बेचनी वाली मारूति सुजुकी कंपनी भी बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों को पेश करने की तैयारी कर रही है।

Toyota Urban Cruiser EV के संभावित फीचर्स

रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि Toyota Urban Cruiser EV की डिजाइन ICE मॉडल की तरह ही देखने को मिल सकती है। इसकी नई डिजाइन में LED डे टाइम रनिंग लाइट, हेडलैंप, अलॉय व्हील और मॉडिफाइड रियर प्रोफाइल के साथ ईवी का टच मिलने वाला है। फ्रंट में आपको Toyota की बैजिंग के साथ एक चार्जिंग लैंप भी मिल सकता है।

इसके Safety Features पर नजर डालें तो Cruiser EV में हॉरिजेंटल इंस्ट्रूमेंट पैनल मिल सकता है। इसके अलावा जेबीएल का साउंट सिस्टम, सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जिंग, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो, एप्पल कारप्ले, एसी वेंट और डुअल डिजिटल डिस्प्ले सेटअप मिल सकता है। 6 Airbag के अलावा टॉयर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम और 360 डिग्री कैमरा मिलने वाला है।

Toyota Urban Cruiser EV संभावित रेंज

ये कार दो बैटरी ऑप्शन के तौर पर बाजार में एंट्री कर सकता है। इसका पहला 49kWh की बैटरी पैक वाला वेरिएंट 144bhp की अधितम पावर जनरेट करने में सक्षम हो सकता है। इसके अलावा 61kWh वाला वेरिएंट भी पेश किया जा सकता है। Cruiser EV के रेंज की बात करें तो इसमें आपको सिंगल चार्जिंग में 500 किलोमीटर की शानदार रेंज मिल सकती है।

कीमत को लेकर अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे कंपनी 18 लाख एक्स-शोरूम प्राइस पर ग्राहकों के लिए पेश कर सकती है। अगर यह मार्केट में उतरती है तो इसकी टक्कर बाजार में Hyundai Creta EV से होगी

यह भी पढ़ेंः-Discount On Maruti Suzuki Grand Vitara: इतने लाख रूपए की मिल रही है छूट, फटाफट ले आएं घर