जल्द ही इंडियन मार्केट में मिनी फॉर्च्यूनर की एंट्री होने वाली है और यह कॉम्पैक्ट एसयूवी भारतीय ग्राहकों को अपना दीवाना बना सकती है। इसका नाम Toyota Land Cruiser FJ है, जिसे जापान मोबिलिटी शो में पेश किया जाएगा। कहा कि जा रहा है कि यहां पर पेश होने के बाद इसे भारतीय बाजार में उतारा जाएगा। आइए डालते हैं इसकी खूबियों पर एक नजर।
Toyota Land Cruiser FJ : Design
Toyota Land Cruiser FJ की संभावित डिजाइन को लेकर अनुमान लगाया गया है कि यह ओल्ड स्कूल डिजाइन के साथ लैडर फ्रेम को डेलवप करने वाली है। कहा जा रहा है कि 4x4 इंजन वाली इस एसयूवी की लंबाई 4,410 मिमी, चौड़ाई 1,855 मिमी और ऊंचाई 1,870 मिमी हो सकती है। इसमें टोयोटा का फुल वर्डमार्क ग्रिल और बंपर देखने को मिल सकता है। इसमें दी जाने वाली लैडर फ्रेम चेसिस इसे दमदार ऑफ रोड एसयूवी बनाने वाली है।
Features होंगे दमदार
Toyota Land Cruiser FJ में फीचर्स काफी दमदार मिलने वाले हैं। कहा जा रहा है कि टोयोटा कंपनी इसमें 12.3 इंच की टचस्क्रीन, वायरलेस चार्जिंग और हीटेड/वेंटिलेटेड सीट्स मिल सकती है। इसके अलावा फुल टाइम फोर व्हील ड्राइव के साथ ही इलेक्ट्रॉनिक लॉकिंग डिफरेंशियल और स्टेबलाइजर डिस्कनेक्ट मैकेनिज्म जैसे ऑफ-रोड एसयूवी फीचर्स के साथ मल्टी टेरेन सिलेक्ट व क्रॉल कंट्रोल भी मिलता है।
ये फीचर्स इसे उबड़-खाबड़ रास्तों पर भी चलने में पूरी तरह सक्षम बनाएंगे। इसमें 2.4 लीटर या 2.0 लीटर डीजल इंजन देखने को मिल सकता है, जो 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आएगा। कहा जा रहा है कंपनी इसे फ्यूचर में 2.0 लीटर या फिर 2.5 लीटर हाइब्रिड सिस्टम के साथ पेश कर सकती है।
इतनी हो सकती है Price
Toyota Land Cruiser FJ को लेकर कहा जा रहा है कि भारतीय बाजार में इसकी कीमत 25 लाख से लेकर 35 लाख एक्स-शोरूम प्राइस के बीच हो सकती है। कहा जा रहा है कि ऑफ-रोड एसयूवी को कंपनी 2026 की पहली तिमाही में पेश कर सकती है। अगर यह मार्केट में उतरती है तो इसकी टक्कर बाजार में Mahindra Thar Roxx और Jeep Wrangler जैसी ऑफरोड एसयूवी से होगी।
यह भी पढ़ेंः-Honda Shine को लाना घर, तो सिर्फ 5,000 डाउन पेमेंट देकर ले आएं घर