Toyota भारतीय बाजार में अपनी एक से एक बेहतरीन कारों को पेश करती है जो ग्राहकों को काफी पसंद आती हैं कंपनी अपनी कारों में काफी कमाल के फीचर्स भी प्रदान करती है। एक बार फिर से हाल ही में कंपनी ने अपनी नई Toyota इनोवा हाइक्रॉस एक्सक्लूसिव एडिशन को भारतीय कार मार्केंट में पेश किया है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी की इस कार को एक सीमित समय के लिए ही लांच किया है जो कि ग्राहकों को मई 2025 से जुलाई 2025 तक मिलने वाली है अगर आप भी इस कार को लेना चाहते है तो आपको जुलाई से पहले ही इस कार को खरीद लेना होगा।

Toyota इनोवा हाईक्रॉस एक्सक्लूसिव :

कंपनी ने Toyota इनोवा हाईक्रॉस एक्सक्लूसिव में कुछ ज्यादा खास बदलाव नहीं किए हैं। अगर हम इसके नए लुक की बात करें तो इस बार कंपनी ने इसकी छत, आगे की ग्रिल, अलॉय व्हील, बोनट के साथ ही Toyota के लोगो का कलर ब्लैक कर दिया है। इसी के साथ इस कार के पिछले हिस्से में आपको कई सारी काली पट्टी मिल जाएंगी।

Toyota इनोवा हाईक्रॉस एक्सक्लूसिव का इंटीरियर और नई सुविधाएं :

Toyota इनोवा हाईक्रॉस एक्सक्लूसिव में कंपनी ने काफी कमाल की इंटीरियर दिया है। जिसमें आपको नया डैशबोर्ड, डोर पैड्स, सीट अपहोल्स्ट्री में ड्यूल टोन फिनिशिंग मिलने वाली हैं इसी के साथ ही नई Toyota इनोवा हाईक्रॉस एक्सक्लूसिव एयर प्यूरीफायर कंपनी ने कई तरह की बेहतरीन सुविधाएं दी है।

जिसमें आपको वायरलेस चार्जर, फुट वेल लैंप, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, पावर्ड ऑटोमैन सेकंड रो सीट्स, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) , कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी कमाल की सुविधाएं मिलने वाली हैं।

इंजन और कीमत :

Toyota इनोवा हाईक्रॉस एक्सक्लूसिव के इंजन की बात करें तो इसमें कंपनी ने 2.0 लीटर का 4 सिलेंडर स्ट्रान्ग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया है जो कि लगभग 186BHP की पावर के साथ 206NM का टॉर्क जनरेट करने के लिए सक्षम है।

वही इसके माइलेज की बात करें तो आप इसे एक लीटर पेट्रोल में 23 किलोमीटर तक ले जा सकते हैं। Toyota इनोवा हाईक्रॉस एक्सक्लूसिव की कीमत की बात करें तो इसकी एक्स शोरुम कीमत 32 लाख 58 हजार रुपये है।

ये भी पढ़े :- Googel Pay दे रहा है 10 लाख रुपये का Personal Loan, जानें कैस करें आवेदन