देश में फैमिली कार के रूप में भारतीयों की पसंदीदा Toyota Innova Hycross अब और ज्यादा महंगी हो गई है। अगर आप इसको खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो अब आपको पहले से अधिक कीमत चुकानी पड़ेगी। इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि कंपनी ने कौन-कौन से वेरिएंट्स की कीमत में कितनी वृद्धि की है।

इस वजह से हुई बढ़ोत्तरी

इनपुट कॉस्ट और मैटेरियल की लागत में बढ़ोत्तरी की वजह से ऑटोमोबाइल कंपनियां समय-समय पर वाहनों की कीमतों में बदलाव करती रहती है। इसके अलावा डॉलर के मुकाबले रूपए के गिरावट की स्थिति में भी कंपनियों को कारों के दाम बढ़ाने पड़ते हैं।

Toyota कंपनी ने भी Toyota Innova Hycross की कीमतों को बढ़ाने के पीछे इसी को प्रमुख वजह बताया है। इसके अलावा रिपोर्ट्स में यह बात भी सामने आई है कि कंपनी हाइब्रिड तकनीक को अपना रही है और इससे भी लागत में बढ़ोत्तरी हुई है। इसके साथ इस एमपीवी की डिमांड भी ग्राहकों के बीच तेजी से बढ़ रही है, जो कि इसके दामों में उछाल का एक कारण हो सकता है।

इसलिए लोगों की है पसंदीदा

Toyota Innova Hycross में हाइब्रिड इंजन लगे होने की वजह से भारतीय ग्राहक इसे काफी पसंद कर रहे हैं। इस इंजन की वजह से लोगों को यह 7-सीटर एमपीवी बेहतरीन माइलेज भी ऑफर कर रही है। कंपनी इसे 7 और 8 सीटर ऑप्शन के साथ बाजार में उतारती है, ऐसे में यह फैमिली के लिए बेस्ट कार बनकर उभरी है। कंपनी ने इसके इंटीरियर को भी काफी लग्जरी और कफंर्टेबल बनाया है। ऐसे में लंबी दूरी की यात्राओं के लिए यह MPV लोगों की पसंदीदा बनकर उभरी है।

यह भी पढ़ेंः-जेब में हैं 5,000 रूपए, केवल इतने ही डाउन पेमेंट पर घर ला सकते हैं Honda Activa

Toyota Innova Hycross: फीचर्स

Toyota Innova Hycross के फीचर्स की बात करें तो इसमें ग्राहकों को 10 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जिंग के साथ वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स भी गई हैं। सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें 6 एयरबैग के साथ 360 डिग्री कैमरा, टीपीएमएस और एडास सेफ्टी सूट ऑफर किया जाता है।

हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।