बाजार में Toyota Innova Hycross काफी तेजी से पॉपुलर हो रही है। यह एमपीवी अपने स्टाइलिश डिजाइन, कंफर्ट, स्पेस के साथ हाइब्रिड इंजन की वजह से लोगों को खूब पसंद आ रही है। इसकी गवाही बिक्री के आंकड़े भी देते हैं और मई 2025 में 8,882 नए ग्राहकों ने इसकी खरीदारी की।

सालाना आधार पर इसकी बिक्री में 4 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी भी दर्ज की गई है। अगर आप अपनी फैमिली के लिए 7 सीटर गाड़ी ढूंढ रहे हैं तो यह आपके लिए बेस्ट साबित हो सकती है। आइए आपको Toyota Innova Hycross के फीचर्स, सेफ्टी और कीमत के बारे में बताते हैं सारी डिटेल।

Toyota Innova Hycross : Price

बाजार में Toyota Innova Hycross काफी तेजी से पॉपुलर हो रही है। यह एमपीवी अपने स्टाइलिश डिजाइन, कंफर्ट, स्पेस के साथ हाइब्रिड इंजन की वजह से लोगों को खूब पसंद आ रही है। इसकी गवाही बिक्री के आंकड़े भी देते हैं और मई 2025 में 8,882 नए ग्राहकों ने इसकी खरीदारी की।तो यह इसके लिए आपको 26.31 लाख रूपए एक्स-शोरूम प्राइस तक चुकाने पड़ सकते हैं।

फीचर्स हैं खास

Hycross के फीचर्स पर नजर डालें तो इसमें कई एडवांस फीचर्स दिए गए हैं। इसमें प्रीमियम लेदर अपहोल्स्ट्री, मल्टी फंक्शन अपहोल्स्ट्री, 10 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, डुअल जोन क्लाइमेंट कंट्रोल दिया गया है।

इसके अलावा आपको इसमें वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, पैनोरमिक सनरूफ और वायरलेस फोन चार्जिंग जैसे ऑप्शन मिलते हैं। सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें 6 Airbags के साथ एबीएस, ईबीडी, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर, हिल स्टार्ट असिस्ट और आईसोफिक्स चाइल्ड सीट्स दिए गए हैं।

परफॉर्मेंस है धांसू

परफॉर्मेंस के मामले में Toyota Innova Hycross काफी धांसू है। इसमें कंपनी ने दो इंजन ऑप्शन दिए हैं। इसमें आपको 2.0 लीटर का टीएनजीए पेट्रोल इंजन और 2.0 लीटर पेट्रोल के साथ 5टीएच जनरेशन सेल्फ चार्जिंग हाइब्रिड इंजन दिया गया है। माइलेज की बात करें तो यह 16.13 किलोमीटर प्रति लीटर से लेकर 23.24 किलोमीटर प्रति लीटर तक का Mileage देने में सक्षम है।

यह भी पढ़ेंः-India के लिए वरदान बनीं ये नीतियां, आने वाले समय में ऐसी रहेगी अर्थव्यवस्था