Toyota Hyryder Festival Limited Edition: दिवाली के मौके पर कई कंपनियों द्वारा धांसू फीचर वाले कार को लांच किया जा रहा है. इसी बीच देखा जाए तो भारतीय बाजार में टोयोटा ने अर्बन क्रूजर हाइराइडर (Toyota Hyryder) का स्पेशल एडिशन पेश कर दिया है.

दरअसल यह हाइब्रिड और नॉन हाइब्रिड दोनों ही वेरिएंट में उपलब्ध है लेकिन केवल G और V वेरिएंट के लिए एक्सक्लूसिव रहेगा.

दरअसल इस नई एसयूवी ट्रिम में कंपनी मुफ्त एसेसरीज किट भी प्रदान कर रही है, जिसकी कीमत 50817 रुपए है.

बेहद धासु है फीचर

टोयोटा द्वारा जिस हाइराइडर हाइब्रिड कार को भारत में लॉन्च किया गया है. उसके इंटीरियर में काफी कुछ बदलाव किया गया है. आपको इंटीरियर में 3D फ्लोर मैट, लेग रूम लैंप और डैश कैंम जैसी सुविधाएं देखने को मिल जाएंगी.

इसके अलावा इसमें एक्सटेंडेड वारंटी की सुविधा भी रखी गई है. अगर एक्सटीरियर की बात करें तो डोर वाइजर, फ्रंट और रियर बंपर पर क्रोम गार्निश, हेडलाइट, लोगों, बॉडी क्लैडिंग, फेंडर, बूट और डोर हैंडल्स अपग्रेड किए गए हैं.

इसमें 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन और 12V सिस्टम की पावर मिलेगी. हालांकि इसे खरीदने के लिए आपको सीमित समय मिलेगा.

Toyota Hyryder की इतनी है कीमत

बात अगर इसकी कीमत की करें तो टोयोटा हाईराइडर की एक्स शोरूम कीमत 11.14 लाख से शुरू है. वहीं इसका जो फेस्टिवल लिमिटेड एडिशन है इसकी एक्स शोरूम कीमत 14.49 लाख रुपए से लेकर 20 लाख रुपए तक है.

लेकिन अगर आप फेस्टिवल यानी की 31 अक्टूबर 2024 तक इसे खरीदते हैं तो आपको 50817 रुपए की एसेसरीज फ्री में मिलेगी जिस पर काफी बचत भी शामिल है.

ALSO READ: PM Awas Yojana: इस एक गलती के कारण वापस ले लिया जाएगा मकान का पैसा, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती