Toyota Innova Hycross : भारतीय कार बाजार में लोगों को Toyota की कार काफी ज्यादा पसंद आती है. खासकर इस कंपनी की हाईब्रिट मॉडल को लोगों के बीच काफी ज्यादा ही पसंद किया जाता हैं.

क्योकि इन कारों में काफी एडवांस फीचर्स, प्रीमियम कम्फर्ट के साथ साथ काफी अच्छा माइलेज दिया जाता हैं. तो आइए हम आपको टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस हाईब्रिट के बारें में पूरी जानकारी देते हैं.

क्या है Toyota Innova Hycross का माइलेज :

सबसे पहले हम Toyota Innova Hycross के इंजन के बारे में बात कर लेते है. बता दें कि कंपनी अपनी इस कार को दो इंजन में लांच करती है. जिसमें आपको पहला इंजन 2.0 लीटर का फोर सिलेंडर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाएगा.

वही दूसरे इंजन की बात करें तो वह आपको 2 लीटर का स्ट्रॉग हाइब्रिट इ्ंजन पेट्रोल तथा इलेक्ट्रिक में मिल जाता है. इन पावर फुल इंजन के साथ कंपनी इस बात का दावा करती है कि Toyota Innova Hycross 1 लीटर में कम से कम 23 किलो मीटर तक बिना परेशानी के जा सकती हैं.

कितने लीटर का है फ्यूल टैंक :

Toyota Innova Hycross के फ्यूल टैंक की बात करें तो आप इसमें एक बार में लगभग 52 लीटर प्यूल भर सकते है और फुल टैंक में आप Toyota की इस कार को लगभग 1100 किलोमीटर तक ले जा सकते हैं. इसकी कीमत की बात करें तो Toyota Innova Hycross की शुरुआसी एक्स शोरुम कीमत 26 लाख 31 हजार रुपये हैं. जो टॉप मॉडल तक जाते-जाते और भी ज्यादा महंगी हो जाती हैं.

कैसा है Toyota Innova Hycross का इंटीरियर :

Toyota Innova Hycross कार के इंटीरियर की बात करें तो इसमें कंपनी काफी बेहतरीन और कमाल का इंटीरियर दिया है जिसमें आपको सीटों के बीच काफी स्पेस मिल जाता है.

यानी की इस कार को आप एक लंबे टूर के लिए ले जा सकते है जिसमें आपको किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी. इसी के साथ ही ज्यादा स्पेश होने के कारण इस कार को Toyota की इस कार को ड्राइव करने में एक बेहतरीन फील आता हैं.

ये भी पढे़ :- LIC की इस स्कीम में हर दिन मात्र 121 रुपये जमा करके बना सकते है 27 लाख का फंड, बेटियों के लिए है खास