Toy Exchange Station: अब वह समय गया जब लोग अपने बच्चों को खेलने के लिए कोई भी सामान को थमा देते थे लेकिन अब समय बदल गया है. अब हर माता-पिता चाहते हैं कि उनके बच्चे के पास बेहतर और शानदार खिलौना हो जिससे उसकी क्रिएटिविटी बढे़ और वह काफी कुछ सीख सके.
यही वजह है कि घर में चाहे दो या तीन बच्चे हो, सबके लिए अलग-अलग खिलौने आते हैं. इस बिजनेस की सबसे अच्छी बात यह है कि आपको इसकी मार्केटिंग करने की भी जरूरत नहीं है. हर जगह पर इसकी डिमांड रहती है और हर कोई चाहता है उनके बच्चे के पास बेहतरीन से बेहतरीन खिलौने (Toy Exchange Station) हो.
Toy Exchange Station: शुरू करे ये बिजनेस
हम आपको टॉय एक्सचेंज स्टेशन (Toy Exchange Station)के बारे में बताने जा रहे जो बच्चों के स्वास्थ्य के साथ-साथ उनके डेवलपमेंट के लिए भी काफी जरूरी है। आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि ऐसे सारे खिलौने आपको अपने स्टोर पर रखने हैं जिसकी डिमांड मार्केट में ज्यादा रहती है और न केवल आपको यहां खिलौने बेचने है बल्कि एक्सचेंज भी किए जाएंगे तो उस खिलौने को लौट आकर अगला खिलौना खरीद सकते है.
अगर दोनों के बीच कीमत का अंतर होता तो आपसे केवल वही लिया जाएगा, जिससे आपके बच्चे को भी नए-नए खिलौने मिलेंगे और दुकानदार का बिजनेस भी चलता रहेगा. हो सकता है कि एक बार आपकी दुकान से कोई खरीदारी करें तो वह हमेशा के लिए आपका ग्राहक बन जाए. कॉलेज या फिर कोचिंग जाने वाले स्टूडेंट इस बिजनेस को आसानी से शुरू कर सकते हैं.
इस तरह होगी एक्स्ट्रा कमाई
अगर आप अपनी पढ़ाई के साथ इसको शुरू करते हैं तो आपकी साइड से काफी ज्यादा इनकम हो जाएगी और बाद में जाकर आप एक बहुत बड़ा टॉय स्टेशन (Toy Exchange Station) भी खोल सकते हैं. अगर आप एक महिला है तो आपके लिए ही एक शानदार बिजनेस आइडिया है क्योंकि महिला को यह अच्छे से परख होती है कि एक बच्चे को किस तरह के खिलौने पसंद आएंगे.
अगर आप हर महीने दुकान के खर्च के साथ-साथ अन्य खर्चों में ₹50000 भी खर्च करते हैं तो आप 40% से ज्यादा का प्रॉफिट मार्जिन हासिल कर सकते हैं. कुछ खिलौने ऐसे भी होते हैं जिससे आपको प्रॉफिट मार्जिन ज्यादा मिल जाएगा.
Read Also: 35 साल की उम्र में रिटायरमेंट की प्लानिंग? बस NPS से आप ऐसे बना सकते हैं हर महीने 2 लाख की पेंशन