भारत में Technology का इस्तेमाल काफी तेजी से बढ़ा है और लोग काफी डिजिटल होते जा रहे हैं। इंटरनेट कनेक्टिविटी बढ़ने का असर यह हुआ है कि अब शहर से लेकर गांव तक लोग तेजी से डिजिटली जुड़ रहे हैं। इस बीच एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें बताया गया है कि किस वेबसाइट पर भारतीय सबसे अधिक विजिट करते हैं। आइए आपको बताते हैं Top Websites in India की पूरी डिटेल।,
नंबर एक पर है गूगल
Top Websites in India की बात करें तो इसमें Google सबसे पहले नंबर पर है। यह भारत में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वेबसाइट है और इस पर हर दिन करोड़ों लोग किसी न किसी जानकारी को सर्च करने के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं। किसी भी चीज के बारे में जानना तो फटाक से लोग गूगल का ही सहारा लेते हैं।
YouTube भी है काफी पॉपुलर
Top Websites in India में यूट्यूब दूसरे नंबर पर है। यह प्लेटफॉर्म लोगों के मनोरंजन का सबसे बड़ा सेंटर बन चुका है। यहां पर लोग म्यूजिक वीडियो, कॉमेडी, न्यूज, एजुकेशन, मूवीज, गेमिंग आदि को देखते हैं। हर दिन भारत में ही Videos पर अरबों व्यूज आते हैं, आप इसी बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि यह कितना पॉपुलर है।
Facebook भी बना पसंदीदा
Top Websites in India में फेसबुक भी शामिल है और यह लोगों के दिल में उतर चुका है। हालांकि, नई पीढ़ी में इसकी पॉपुलैरिटी थोड़ी कम हुई है लेकिन अभी भी हर दिन करोड़ों लोग इसका इस्तेमाल करते हैं। लोग इस पर फोटो, वीडियो शेयर करते हैं और अपने पुराने दोस्तों से जुड़े रहते हैं।
Instagram भी बना फेवरेट
भारतीय की फेवरेट लिस्ट में अब Instagram भी शामिल हो चुका है। पहले इसे लोग सिर्फ फोटोज को पोस्ट करने के लिए इस्तेमाल करते हैं लेकिन अब यह रील्स का सबसे बड़ा हब बन चुका है। इस पर यूजर्स अब रील्स के साथ ही लाइव स्टोरीज और शॉर्ट वीडियोज भी साझा कर रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः-सस्ते दामों पर मिल रहीं MG Motors की ये बेहतरीन गाड़ियां, लाखों रूपए तक बचाने का है मौका
Top Websites in India : ये भी तेजी से हो रहे पॉपुलर
Top Websites की बात करें तो इसमें सोशल मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप और ई-कॉमर्स साइट अमेजन व फ्लिपकार्ट पर भी शामिल है। इन वेबसाइट्स पर भी हर दिन लाखों लोग विजिट करते हैं।
हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।