OpenAI की चर्चा इस समय सबसे ज्यादा हो रही है और भारतीय कारोबारी इसके प्राइसिंग को लेकर काफी चिंतित हैं। भारतीय स्टार्टअप्स के शीर्ष फाउंडर्स ने OpenAI के CEO से मुलाकात कर प्राइसिंग सहित तमाम मुद्दों को उठाया है, जिससे भारत में यह सर्विस बेहतर तरीके से संचालित हो सके।
भारत दौरे पर OpenAI के CEO
दरअसल, OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन इस समय भारत के दौरे पर हैं और उन्होंने पिछले दिनों आईटी मिनिस्टर अष्विनी वैष्णव से भी मुलाकात की थी। इसके बाद भारतीय स्टार्टअप्स के प्रमुखों के साथ OpenAI के CEO ने बैठक की और भारत में तेजी से बढ़ रही अपनी सेवा व आ रही समस्याओं को लेकर विस्तार से बातचीत की। स्टार्टअप्स के प्रमुखों ने ऑल्टमैन से मॉडल को डेवलपर्स के लिए किफायती बनाने और भारत के लिए स्पेषल मूल्य निर्धारण की बड़ी मांग भी की।
भारत OpenAI का बड़ा बाजार : ऑल्टमैन
ऑल्टमैन भारत में तेजी से बढ़ रहे OpenAI के इस्तेमाल को लेकर काफी हैरान दिखे और भारत को तकनीकी इनोवेषन के लिए बड़ा बाजार बताया। ऑल्टमैन के साथ OpenAI के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर केविन वील और वाइस प्रेसिडेंट ऑफ इंजीनियरिंग श्रीनिवास नारायणन भी मौजूद थे। इन लोगों ने चुनिंदा स्टार्टअप्स के फाउंडर्स, वेंचर कैपिटलिस्ट्स और डेवलपर्स के साथ-साथ स्टूडेंट्स के साथ मीटिंग कर OpenAI के तमाम पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की और इसमें आ रही समस्याओं को लेकर विस्तार से चर्चा भी की।
मीटिंग में शामिल हुए कई प्रमुख लोग
ऑल्टमैन के साथ मीटिंग में पेटीएम के CEO विजय शेखर शर्मा, स्नैपडील के कोफाउंडर कुनाल बहल, इक्सिगो के CEO आलोक बाजपेई, चायोस के को-फाउंडर राघव वर्मा, अनएकेडमी के CEO गौरव मुंजाल और हैटिप्ट CEO आकृत वैष के साथ तमाम प्रमुख लोग शामिल रहे।
अलग-अलग कीमतों का उठा मुद्दा
OpenAI CEO के साथ हुई बैठक के दौरान एक स्टार्टअप फाउंडर ने कहा कि गूगल और माइक्रोसॉफ्ट जैसी बड़ी कंपनियां भारत के लिए अलग-अलग कीमतों का निर्धारण करती है, जिसकी वजह से हमें इस तकनीक पर अधिक पैसा खर्च करना पड़ रहा है। उन्होंने सुझाव दिया कि OpenAI को इस दिशा में सोचना चाहिए क्योंकि उनकी जो ग्लोबल प्राइसिंग है, वह भारत के हिसाब से सही नहीं बैठती।
भारत में OpenAI यूज के लिए घटानी होग कीमत
मीटिंग को लेकर स्नैपडील के को-फाउंडर कुणाल बहल ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि OpenAI ने माना है कि बड़े पैमाने पर भारत में इसके यूज के लिए कीमतों को घटाना ही होगा। हमें उम्मीद है कि आगे इस पर अपडेट जरूर आएगा।
यह भी पढ़ेंः-पॉप-अप इकॉनमी की वजह से सरकार ने की महाकुम्भ से की इतनी कमाई, जाने पूरी खबर