Camera के मामले में दमदार फोन्स ग्राहकों को खूब पसंद आते हैं और अब स्मार्टफोन कैमरे इतने उन्नत हो चुके हैं कि वह डीएसलार कैमरे को भी टक्कर देते हैं। मार्केट में मौजूद Flagship Smartphones शानदार कैमरा फीचर्स के साथ आते हैं, जिनकी क्वॉलिटी हर किसी को हैरान कर देती है। इस वीडियो में हम आपको Top Smartphones with Best Camera के बारे में बताने वाले हैं।

Top Smartphones with Best Camera : iPhone 15 Pro Max

Iphone

कैमरे के मामले में लोगों की पहली पसंद एप्पल आईफोन हैं। आईफोन 15 प्रो मैक्स में आपको 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 5 एक्स टेलीफोटो जूम और स्मार्ट HDR जैसे शानदार फीचर्स मिलते हैं। इसकी दमदार क्वॉलिटी के चलते तमाम प्रोफेशनल फोटोग्राफर भी इसका यूज करते हैं। इसकी कीमत 1,60,000 रूपए है।

Samsung Galaxy S24 Ultra

Samsung Galaxy S24 Ultra

Top Smartphones with Best Camera में सैमसंग का यह स्मार्टफोन शामिल है। इसमतें 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। यह किसी भी इमेज को काफी डिटेल्ड और क्लियर करके खींचने में सक्षम है। इसमें एआई बेस्ड कैमरा सिस्टम और 10 एक्स ऑप्टिकल जूम भी दिया गया है। इसकी कीमत की बात करें तो यह करीब 1,30,000 रूपए में आता है।

Google Pixel 8 Pro

Pixel 8a

गूगल कंपनी का गूगल पिक्सल 8 प्रो Top Smartphones with Best Camera का बेहतरीन विकल्प है। इसमें फोटो प्रोसेसिंग और एआई बेस्ड इमेज एडिटिंग टूल्स के साथ मैजिक एडिटर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 48 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस दिया गया है। इस फोन की कीमत करीब 1,07,000 रूपए है।

Vivo X100 Pro

Vivo X100 Pro

Top Smartphones with Best Camera में यह फोन भी शामिल है। जेइस के साथ इसकी पार्टनरशिप ने इमेज क्वॉलिटी को कई गुना बढ़ा दिया है। इसमें लो लाइट के साथ पोर्टे्रट शॉट्स DSLR कैमरा की क्वॉलिटी को भी मता देते नजर आते हैं। इसकी कीमत करीब 90,000 के आस-पास है।

Xiaomi 14 Ultra

Xiaomi 14 Ultra

इस फोन में कंपनी ने Leica कैमरा टेक्नोलॉजी दी है, जो कि इसके कैमरा एक्सपीरियंस को काफी खास बना देती है। यह फोटो डिटेलिंग से लेकर कलर टोन और वीडियो रिकॉर्डिंग की क्षमता को प्रोफेशनल बनाने में पूरी तरह सक्षम है। यह करीब 1 लाख रूपए के आस-पास आता है।

यह भी पढ़ेंः-Paytm Hide Payment : पेटीएम ने लॉन्च किया ‘हाइड पेमेंट’ फीचर – अब ट्रांजैक्शन आपकी मर्ज़ी से दिखेगा या छिपेगा