दुनिया जितनी तेजी से Digital हो रही है, उससे भी ज्यादा तेजी से सिक्योरिटी को लेकर खतरा बढ़ता जा रहा है। स्मार्टफोन यूजर्स की सबसे बड़ी चिंता डेटा की सिक्योरिटी और अपनी प्राइवेसी को लेकर होती है। इस आर्टिकल में हम आपको दुनिया के Top Secure Smartphones के बारे में बताने वाले हैं, जिनका इस्तेमाल खुफिया एजेंसियों से लेकर सैन्य अधिकारी व वीवीआईपी लोग करते हैं।
Blackphone 2 (Silent Circle)
टॉप सिक्योर स्मार्टफोन्स में Blackphone 2 शामिल है, इसमें खास तौर पर प्राइवेसी और सिक्योरिटी का ध्यान रखा गया है। इसमें Silent OS दिया गया है, जो कि एंड्रॉयड बेस्ड है। हालांकि, इसमें ट्रैकिंग और डेटा शेयरिंग लगभग न के बराबर होती है। इसके यूजर्स को एन्क्रिप्टेड कॉल्स, मैसेजिंग और ब्राउजिंग की सुविधा भी मिलती है, जिससे इसे काफी सुरक्षित फोन माना जाता है।
Top Secure Smartphones: Boeing Black
बोइंग कंपनी द्वारा डेवलप किया गया Boeing Black फोन भी Top Secure Smartphones में शामिल है। इसे खास तौर से डिफेंस और सरकारी कामों के लिए डिजाइन किया गया है। इस फोन की सबसे खास बात यह है कि छेड़छाड़ करने पर यह खुद को डिस्ट्रॉय कर देता है, जिससे डेटा लीक नहीं हो पाता है।
Sirin Labs Finney
ब्लॉकचेन बेस्ड Sirin Labs Finney खास तौर से साइबर सिक्योरिटी के लिए जाना जाता है। इमके यूजर्स को मल्टी लेयर साइबर प्रोटेक्शन, कोल्ड स्टोरेज वॉलेट और सिक्योर डिवाइस कम्युनिकेशन की सुविधा मिलती है। यह फोन खास तौर से वीवीआईपी और क्रिप्टो यूजर्स के बीच काफी ज्यादा पॉपुलर है।
Purism Librem 5
Linux बेस्ड यह फोन एक ओपन-सोर्स Top Secure Smartphone है। इसमें हार्डवेयर किल स्विच मिलता है, जिससे इससे यूज करने वाले यूजर्स कैमरा, माइक्रोफोन और नेटवर्क को फिजिकली बंद कर सकते हैं। जो लोग टेक्निकल रूप से अपनी प्राइवेसी को कंट्रोल करना चाहते हैं, उनके लिए यह बेस्ट स्मार्टफोन साबित हो सकता है।
Apple iPhone
Top Secure Smartphones में एप्पल आईफोन भी शामिल है। अपने एडवांस्ड सिक्योरिटी फीचर्स, एंड टू एंड एन्क्रिप्शन और सिक्योर इन्क्लेव के चलते यह आम यूजर्स से लेकर तमाम सरकारी एजेंसियों का भी पसंदीदा फोन है।
यह भी पढ़ेंः-Discount on Tata Tiago EV : लाखों रूपए की बचत का है शानदार मौका