Indian Market में Mileage में दमदार Bikes की सबसे ज्यादा डिमांड रहती है। कम सैलरी में अपना गुजारा करने वाले ग्राहकों के लिए ये Bikes सबसे ज्यादा पसंदीदा होती है। अगर आप भी Top-Five Mileage Bikes के बारे में जानना चाहते हैं तो आज हम आपको इसके बारे में पूरी डिटेल देने वाले हैं।
Hero, Bajaj से लेकर TVS की Bikes Mileage के मामले में काफी दमदार मानी जाती हैं और लोग इन्हें काफी पसंद भी करते हैं। सबसे खास बात यह है कि ये सभी बाइक्स 60 हजार से लेकर 1 लाख के बीच में आसानी से उपलब्ध हैं। अगर आप भी बार-बार Petrol डलाने की झंझट से मुक्ति चाहते हैं तो ये बाइक्स आपके लिए बेस्ट हैं।
Top-Five Mileage Bikes : Hero HF100
कीमत में सस्ती और बेहतरीन Mileage देने के मामले में Hero की बाइक्स सबसे आगे हैं। Hero HF100 को लेकर कंपनी का कहना है कि यह बाइक 70 किलोमीटर प्रति लीटर का शानदार माइलेज देती है, जो कि ऑफिस यूज के लिए सबसे परफेक्ट है। इसमें 97.2 cc का एयर कूल्ड 4 स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर ओएचसी इंजन दिया गया है। कीमत की बात करें तो इसे आप 59,018 की शुरूआती कीमत में खरीद सकते हैं।
Top-Five Mileage Bikes में TVS Sport
टीवीएस की दमदार बाइक TVS Sport वजन में हल्की भले ही हो लेकिन Mileage के मामले में काफी दमदार है। इस बाइक में सिंगल सिलेंडर 4 स्ट्रोक फ्यूज इंजेक्शन इंजन का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी का कहना है कि TVS Sport की टॉप 90 किलोमीटर प्रति घंटा है और इसमें भी आपको 65 किलोमीटर प्रति लीटर का शानदार माइलेज मिलता है। इसकी कीमत 59,881 रूपए से शुरू होती है।
Bajaj CT100 X
70 किलोमीटर प्रति लीटर का Mileage देने वाली यह बाइक भी ग्राहकों की काफी पसंदीदा है। इसमें कंपनी ने डीटीएस आई-इंजन का यूज किया है, जिसकी मदद से 8.6 ps की पॉवर के साथ 9.81 nm का टॉर्क जनरेट करती है। मार्केट में इस बाइक की कीमत 70,176 रूपए से शुरू होती है।
Honda CD110
Top-Five Mileage Bikes में यह बाइक भी काफी शानदार है और ऑफिस यूज के लिए बेहतरीन ऑप्शन भी है। इसमें 4 स्ट्रोक एसआई BS-VI इंजन लगा हुआ है। इसे आप 74,401 रूपए की शुरूआती कीमत पर आसानी से खरीद सकते हैं।
TVS Raider
टीवीएस कंपनी की ये बाइक भी Top-Five Mileage Bikes में शामिल है। दिखने में ये बाइक शानदार है और कंपनी इसके भी 60 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज का दावा करती है। 124.8 cc इंजन के साथ आने वाली इस बाइक को आप 89,366 रूपए की शुरूआती कीमत पर खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़ेंः-New Honda Shine 100 Features : जानिए कितनी बढ़ गई कीमत और कितने मिलेंगे कलर ऑप्शन