Top Cheapest Car in India: नई कार खरीदना हर किसी का सपना होता है लेकिन बजट टाइट होने के चलते लोग हाथ पीछे खींच लेते हैं। हम आपको सस्ती और अच्छी कार के बारे में बताने वाले हैं, जिससे अगर आप 25-30 हजार महीना भी कमाते हैं तो आसानी से इन Cars को अपने घर ला सकते हैं। Indian Market में कंपनियों की एक से बढ़कर एक गाड़ियां लो बजट में मौजूद हैं, जो बेहतर माइलेज देने के साथ ही सुरक्षा के मामले में भी काफी दमदार है।
Top Cheapest Car in India: Maruti Suzuki Alto K10
Top Cheapest Car की अगर बात करें तो इसमें Maruti Suzuki Alto K10 आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकता है। यह मार्केट में 4.23 लाख रूपए से लेकर 6.21 लाख रूपए Ex-showroom उपलब्ध है। कंपनी ने इसे हाल ही में 6 Airbag के साथ अपडेट किया है। कंपनी का दावा है कि इसका पेट्रोल मॉडल 24.90 किलोमीटर प्रति लीटर और सीएनजी मॉडल 33.85 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का शानदार माइलेज देता है।
Maruti Suzuki Celerio

यह देश की बेस्फ अफोर्डेबल माइलेज कार है। Top Cheapest Car in India के मामले में भी यह भी ग्राहकों की पसंदीदा है। Maruti Suzuki Celerio की कीमत 5.64 लाख रूपए से लेकर 7.37 लाख रूपए Ex-showroom के बीच है। इसमें पैसेंजर्स की सेफ्टी के लिए 6 Airbag, EBD के साथ ABS, ESP, रिवर्स पार्किंग सेंसर और हिल होल्ड असिस्ट जैसे शानदार फीचर्स दिए गए हैं। पेट्रोल पर इसका माइलेज 26.68 किलोमीटर प्रति लीटर और सीएनजी पर 34.43 किलोमीटर प्रति किलोग्राम होता है।
Tata Tiago

Top Cheapest Car in India में टाटा की यह पॉपुलर हैचबैक कार भी शामिल है। इसकी कीमत 5 लाख रूपए से शुरू होकर 7.30 लाख रूपए तक Ex-showroom है। Tata Tiago का पेट्रोल मॉडल 20.01 किलोमीटर प्रति लीटर और सीएनजी मॉडल 28.06 किलोमीटर प्रति किलोग्राम माइलेज देता है।
Renault Kwid

यह कार भी लो बजट के पसंदीदा लोगों के लिए बेस्ट है। Top Cheapest Car में शामिल Renault Kwid की कीमत 4.70 लाख रूपए से शुरू होकर 6.45 लाख रूपए Ex-showroom तक जाती है। इसके माइलेज की बात करें तो यह 21.46 से लेकर 22.3 किलोमीटर प्रति लीटर तक माइलेज देने में सक्षम है। इस कार में ग्राहकों को 1 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है।
यह भी पढ़ेंः-Top-5 Highest Selling SUVs: हुंडई क्रेटा बनी नंबर वन, महिंद्रा और मारूति रह गईं इतने पीछे