भारत में SUV Cars की डिमांड काफी तेजी से बढ़ रही है और साल दर साल इसकी बिक्री में तेजी आती जा रही है। मार्च महीने में हुंडई की दमदार SUV Hyundai Creta की बिक्री ने हर किसी को हैरान कर दिया है और मार्केट में अन्य कंपनियां की एसयूव काफी पीछे छूट गई हैं। पिछले तीन महीनों में इस सेगमेंट में यह सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है, जबकि मार्च महीने में भी यह नंबर-वन पर काबिज रही।
Hyundai Creta SUV : मार्च में बिक गईं इतनी यूनिट्स

March 2025 की बात करें तो कंपनी ने इस महीने में Hyundai Creta SUV की 18,059 यूनिट्स की भारी-भरकम बिक्री की है और इसमें सालाना आधार पर 10 प्रतिशत की जबरदस्त वृद्धि हुई है।
ग्राहकों के जबरदस्त रिस्पॉन्स के चलते हुंडई कंपनी ने इस गाड़ी के बूते कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। इसे हाल ही में कंपनी ने अपडेट के साथ ऑल-इलेक्ट्रिक वर्जन में भी पेश किया है, जिसकी बिक्री भी खूब हो रही है। इसी का नतीजा रहा कि Hyundai मार्च महीने में भारत की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता के रूप में दोबारा काबिज होने में सफल रही।
Creta के बाद Tata ने सबसे ज्यादा बेची एसयूव

Hyundai Creta SUV के बाद Tata Punch है, जिसकी मार्च 2025 में 17,714 यूनिट्स को बेचने में कंपनी सफल रही है। इस बिक्री के जरिए Tata Punch के सालाना आधार पर बिक्री में 1 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इसकी सफलता के पीछे सबसे बड़ा कारण यह है कि यह पेट्रोल, सीएनजी और ऑल इलेक्ट्रिक विकल्प के रूप में ग्राहकों के लिए उपलब्ध है।
इसी तरह टाटा की एक और SUV Tata Nexon ने भी 16,366 यूनिट्स की जबरदस्त बिक्री की है। इसकी बिक्री में सालाना आधार पर 16 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है। यह भी ग्राहकों के लिए पेट्रोल, डीजल, सीएनजी और ऑल-इलेक्ट्रिक विकल्प के रूप में उपलब्ध है।
Brezza भी नहीं रही पीछे

भारत के ग्राहक मारूति सुजुकी की गाड़ियां को हाथों-हाथ लेते हैं और किफायती कीमत में यह बेहतरीन फीचर्स के साथ गाड़ियां पेश करती हैं। SUV के मामले में भी Maruti Suzuki Brezza ने मार्च 2025 में कुल 16,546 यूनिट्स को बेचने में सफलता हासिल की है। इस बिक्री के साथ सालाना आधार पर 13 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। मारूति सुजुकी अपनी इस एसयूवी को दो विकल्पां में पेश करती है। ग्राहक इसे Petrol व CNG वेरिएंट में खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़ेंः-One Time Tax: यूपी में अब कार और बाइक खरीदना होगा महंगा