Top-5 Highest Selling SUVs: इंडियन मार्केट में तेजी से बढ़ रही SUV की डिमांड के चलते कार कंपनियां लगातार मार्केट में नए-नए फीचर के साथ SUVs को बाजार में उतार रही हैं। अगर आप भी होली त्यौहार के बाद नई SUV खरीदने के प्लान में हैं और इसके ऑप्शन्स पर विचार कर रहे हैं तो हम आपको इंडिया में सबसे ज्यादा बिकने वाली Top-5 SUVs के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं। पिछले महीने यानी फरवरी 2025 में ये SUVs इंडियन मार्केट में छाई रहीं और लोगों ने इनकी जमकर खरीदारी की।

Top-5 Highest Selling SUVs: सेल के मामले में Hyundai Creta बनी नंबर वन

Hyundai कंपनी की दमदार और लोगों के बीच काफी पॉपुलर SUV Hyundai Creta बिक्री के मामले में पहले नंबर पर रही। फरवरी 2025 में कंपनी ने Hyundai Creta की कुल 16 हजार 317 यूनिट्स बेच डाली और नंबर एक पर कब्जा जमा लिया। Hyundai कंपनी की इस SUV को लोगों ने काफी पसंद किया। ऐसे में अगर SUV खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यह आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है।

Top-5 Highest Selling SUVs: दूसरे नंबर पर रही Mahindra Scorpio N

Mahindra Scorpio N

मजबूती के मामले में भारतीयों के दिल पर राज करने वाले Mahindra कंपनी की दमदार SUV Mahindra Scorpio N फरवरी 2025 में बिक्री के मामले में दूसरे नंबर पर रही। Mahindra Scorpio N की कुल 13 हजार 618 यूनिट्स को कंपनी ने बेच डाला और यह दूसरे नंबर पर कब्जा जमाने में सफल रही।

Top-5 Highest Selling SUVs: तीसरे, चौथे व पांचवें नंबर पर रहीं ये SUVs

इंडियन मार्केट में बिक्री के मामले में तीसरे नंबर पर मारूति सुजुकी की Grand Vitara रही। कंपनी ने फरवरी 2025 में Grand Vitara की कुल 10 हजार 669 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की और बाजार में तीसरे नंबर पर रही। चौथे और पांचवें नंबर पर Mahindra की SUVs का ही दबदबा रहा। चौथे नंबर पर महिंद्रा कंपनी की Mahindra Bolero ग्राहकों की पसंदीदा बनकर उभरी।

Grand Vitara

कंपनी ने फरवरी 2025 में इसकी कुल 8 हजार 690 यूनिट्स बेचीं। पांचवें नंबर पर महिंद्रा कंपनी की ही Mahindra XUV700 रही, जिसे ग्राहकों ने खूब पसंद किया। दरअसल, नए डिजाइन और लुक की वजह से Mahindra XUV700 ग्राहकों को काफी पसंद आई।

Top-5 Highest Selling SUVs: Hyundai Creta का नया वेरिएंट भी आया सामने

हुंडई कंपनी ने फरवरी महीने में सबसे ज्यादा बिकने वाली अपनी एसयूवी Hyundai Creta के दो नए वेरिएंट मार्केट में उतार दिए हैं। इन वेरिएंट्स को कंपनी ने बाजार में कई Updates के साथ उतारा है। इसमें नए फीचर्स के साथ ही कई Color Options भी ग्राहकों की पसंद को ध्यान में रखकर जोड़े गए हैं। हालांकि, हुंडई कंपनी ने Hyundai Creta के टॉप स्पेक ट्रिम्स SX (O) की प्राइस में भी बढ़ोत्तरी की है।

यह भी पढ़ेंः-Holi Offer को लेकर Ola ने एक्स पर शेयर किया वीडियो, कंपनी इस Electric Scooter पर दे रही 26,750 रूपए का डिस्काउंट