अगर आप 18 साल की उम्र पूरी कर चुके अपने बेटे-बेटियों के लिए Electric Scooter खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको सिरदर्दी लेने की जरूरत नहीं है। हम आपके लिए Top-5 Electric Scooter For Students लेकर आए हैं, जो कि कीमत में किफायती होने के साथ ही रेंज में भी काफी दमदार है। इसकी डील करके आप हर महीने अपने हजारों रूपए बचा सकेंगे। आइए डालते हैं डिटेल्स पर एक नजर।
Bajaj Chetak

भारत के सबसे भरोसेमंद ब्रांड बजाज का यह स्कूटर Top-5 Electric Scooter For Students में सबसे ऊपर है। मार्केट में 3 वेरिएंट में उपलब्ध इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1.09 लाख रूपए के एक्स-शोरूम प्राइस से शुरू होती है। सिंगल चार्जिंग में यह 155 किलोमीटर की शानदार रेंज प्रदान करता है।
TVS iQube

टू-व्हीलर सेगमेंट में ग्राहकों की पसंदीदा कंपनी TVS का इलेक्ट्रिक स्कूटर TVS iQube भी Top-5 Electric Scooter For Students में शामिल है। यह सिंगल चार्जिंग में 75 किलोमीटर की रेंज ऑफर करता है और इसकी कीमत 1.08 लाख रूपए एक्स-शोरूम प्राइस से शुरू होती है। टॉप स्पीड की बात करें तो यह 75 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसमें काफी शानदार फीचर्स ऑफर किए गए हैं।
Honda QC1
होंडा का ये स्कूटर भी काफी किफायती है और इसकी कीमत 90,000 रूपए के एक्स-शोरूम प्राइस से शुरू होती है। 1.5 kWh बैटरी पैक के साथ आने वाले इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज 80 किलोमीटर है। स्पेसिफिकेशन के मामले में यह अपने कंपटीटर्स पर भारी पड़ती है।
Ola S1X Gen3

इलेक्ट्रिक स्कूटर के सेगमेंट में कम समय में ज्यादा धमाल मचाने वाली ओला कंपनी का यह स्कूटर Top-5 Electric Scooter For Students में शामिल है। 2 kWh बैटरी पैक वाले इस स्कूटर की कीमत 73,999 रूपए एक्स-शोरूम प्राइस से शुरू होती है। यह 108 किलोमीटर की रेंज के साथ 101 किलोमीटर की टॉप स्पीड भी प्रदान करता है।
Ather Rizta

मार्केट में एस और जेड मॉडल में यह स्कूटर उपलब्ध है। S मॉडल की रेंज 105 किलोमीटर तक है और Z मॉडल की रेंज 125 किलोमीटर तक है। इसमें आपको बैटरी पांच साल या फिर 60,000 किलोमीटर तक की वारंटी के साथ मिलती है।
यह भी पढे़ंः-BYD Seal EV हुई लॉन्च, 650 किमी की रेंज देने वाली इस कार की इतनी है कीमत