कार लवर्स के लिए अपनी पसंदीदा कार को नए जैसा बनाए रखने में काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ता। अब कारें काफी प्रीमियम फीचर्स के साथ लैस होकर आती है, ऐसे में इनकी देखभाल की ज्यादा जरूरत है। अगर अपनी पुरानी कार को नई कार जैसा बनाना चाहते हैं तो कुछ Car Gadgets का यूज करके आप इसकी फंक्शनैलिटी के साथ-साथ अपने ड्राइविंग एक्सपीरियंस को भी बेहतर बना सकते हैं। आइए आपको बताते हैं कि धांसू Car Gadgets के बारे में।
Car Gadgets: सफर को सुरक्षित बनाता है हेड-अप डिस्प्ले

अगर आप अपने कार में सुरक्षित सफर करना चाहते हैं तो हेड-अप डिस्प्ले Car Gadgets इसमें काफी कारगर साबित हो सकता है। ये कार की विंडशील्ड पर स्पीड, नेविगेशन और ज्यादा जरूरी चीजों को दिखाता रहता है। इससे कार चलाते समय चालक का ध्यान सड़क पर ज्यादा रहता है और वह जरूरी चीजों को Screen पर ही देख लेता है।
जरूर साथ रखें मिनी कार वैक्यूम क्लीनर

Car Gadgets में मिनी वैक्यूम क्लीनर काफी अहम है और इसके जरिए आप कार के अंदरूनी पार्ट्स की अच्छी तरीके से सफाई कर सकते हैं। ये काफी इफेक्टिव होते हैं और इससे आप छोटी से छोटी गंदगी को भी अपनी कार से हटा सकते हैं। अगर आप अपनी गाड़ी में चार्जिंग पोर्ट लगा देते हैं तो इन्हें बार-बार Charge करने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।
बैटरी जंपर

कार में अगर आपने बैटरी जंपर रखा हुआ है तो यह आपके लिए Power Bank की तरह काम करेगा। कभी-कभी हेडलाइट खुला छोड़ने पर आपके गाड़ी की बैटरी डाउन हो जाती है। अगर बैटरी डाउन हो गई है और गाड़ी स्टार्ट नहीं होती है तो इसके जरिए आप गाड़ी को जंप करके स्टार्ट कर सकते हैं। यह गैजेट मुश्किल परिस्थिति में आपके बड़े काम का साबित हो सकता है।
टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम अब है अनिवार्य

वर्तमान समय में आने वाली सभी गाड़ियों में अनिवार्य तौर पर टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम दिया जाता है, जिससे आपकी गाड़ी के टायर सुरक्षित रहते हैं। Car Gadgets में यह छोटा डिवाइस आपके लिए जरूरी है, यह टायरों का एयर प्रेशर रियल टाइम बताता रहता है।
इससे गाड़ी के टायर में प्रेशर कम होने पर चलाने से होने वाले नुकसान से आप बच सकते हैं। टायर पंचर होने से पहले ही आपको Air Leak की जानकारी मिल जाती है।
यह भी पढ़ेंः-Maruti Suzuki की इस कार का पूरा देश है दीवाना, 7 लाख से कम कीमत में मिलते हैं एडवांस फीचर्स