भारत में Mileage में दमदार बाइक्स काफी पसंद की जाती हैं। बाजार में किफायती के साथ ही टिकाऊ बाइक्स की भरमार है और इनकी जमकर बिक्री होती है। ज्यादातर लोअर क्लास और मिडिल क्लास के लोगों को 1 लाख के बजट में माइलेज वाली बाइक्स ज्यादा पसंद आती हैं और इसकी Sale के आंकड़े भी दमदार हैं। हम आपको इस आर्टिकल में Top 5 Best Mileage Bikes Under 1 Lakh के बारे में बताने वाले हैं, जिसमें से आप अपनी मनपसंद बाइक्स को चुन सकते हैं।
Top 5 Best Mileage Bikes Under 1 Lakh : Hero Splendor Plus

Top 5 Best Mileage Bikes Under 1 Lakh में यह बाइक शुमार है। कंपनी ने इसमें 97.2 cc का इंजन दिया हुआ है, जो कि 70 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देने में सक्षम है। इसमें ग्राहकों को 9.8 लीटर का फ्यूल टैंक भी मिलता है, जिससे आप इसके जरिए लंबी दूरी तय कर सकते हैं। कीमत की बात करें तो इसकी एक्स-शोरूम प्राइस 77,026 है।
Honda SP 125

स्टाइल के साथ माइलेज के मामले में यह काफी दमदार है। इसमें 123.94 cc का इंजन लगा हुआ है, जो कि 63 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देने में सक्षम है। इसके एक्स-शोरूम प्राइस की बात करें तो इसे आप 89,468 रूपए में खरीद सकते हैं।
Hero Xtreme 125R

Top 5 Best Mileage Bikes Under 1 Lakh में आने वाली इस बाइक में कंपनी 124.7 cc का इंजन दिया हुआ है, जो कि 66 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देने में सक्षम है। इसमें कंपनी ने 10 लीटर का फ्यूल टैंक दिया हुआ है। इसे आप 96,336 एक्स-शोरूम प्राइस पर अपने घर ला सकते हैं।
TVS Radeon

10 लीटर फ्यूल टैंक के साथ आने वाली टीवीएस की ये बाइक Top 5 Best Mileage Bikes Under 1 Lakh में आती है। इसमें 109.7 सीसी का इंजन लगा हुआ है, जो कि 62 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देने में सक्षम है। इसे आप 71,039 रूपए के एक्स-शोरूम प्राइस पर खरीद सकते हैं।
Honda Livo

Mileage Bikes में शामिल इस बाइक में कंपनी ने 109.51 सीसी का इंजन दिया हुआ है। यह 60 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देने में सक्षम है और आप इसे 81,651 रूपए के एक्स-शोरूम प्राइस पर घर ला सकते हैं।
यह भी पढ़ेंः-CB750 Hornet-CB1000 Hornet SP : भारत में लॉन्च, जानें कीमत और दमदार फीचर्स