हाईटेक फीचर्स और एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ आने वाली Cars को भारतीय ग्राहक खूब पसंद कर रहे हैं और तेजी से बढ़ती इनकी सेल इसको प्रमाणित भी कर रही है। एडवांस टेक्नोलॉजी में एक Keyless Entry Feature भी है, जिसके जरिए कार को काफी आसानी से लॉक और अनलॉक किया जा सकता है। इसको ग्राहक काफी पसंद कर रहे हैं और कीलेस एंट्री फीचर वाली गाड़ियां खूब बिक रही हैं। अगर आप भी Keyless Entry Feature वाली कार खरीदना चाहते हैं तो हम आपके लिए जबरदस्त ऑप्शन्स लेकर आए हैं।

Keyless Entry: Maruti Suzuki Alto K10

Maruti Suzuki Alto K10 CNG :

अगर आप कम बजट में Keyless Feature के साथ आने वाली कार ढूंढ रहे हैं तो मारूति सुजुकी ऑल्टो के10 आपके के लिए सबसे अच्छा विकल्प है। कीमत की बात करें तो यह 4.23 लाख रूपए एक्स-शोरूम प्राइस से शुरू होती है और 6.21 लाख एक्स-शोरूम तक आती है। खास बात यह है कि यह पेट्रोल और सीएनजी दोनों ऑप्शन में उपलब्ध है।

Renault

Renault Kwid

एंट्री लेवल हैचबैक और किफायती कारों में यह भी शामिल है। Keyless Entry Feature के साथ आने वाली इस कार की कीमत 4.70 लाख रूपए एक्स-शोरूम प्राइस से शुरू होती है और 6.45 लाख रूपए एक्स-शोरूम तक आती है। पेट्रोल पर यह 22 किलोमीटर प्रति लीटर का शानदार माइलेज देती है।

Maruti Suzuki

Maruti Suzuki Celerio CNG :

इसके मिड वेरिएंट में Keyless Entry Feature की सुविधा दी गई है और इसे आप 5.64 लाख रूपए के शुरूआती एक्स-शोरूम प्राइस पर खरीद सकते हैं। पेट्रोल पर यह 25 किलोमीटर प्रति लीटर और सीएनजी पर 34.43 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देने में यह सक्षम है।

ये कारें भी हो सकती हैं बेहतरीन विकल्प

Keyless Feature के साथ आने वाली अन्य कारों की बात करें तो Tata Tiago भी इसमें शामिल है और इसकी घरेलू कीमत 5 लाख रूपए से शुरू होती है। यह पेट्रोल पर 20.01 किलोमीटर प्रति लीटर और सीएनजी पर 28.06 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देती है। इसके अलावा Maruti Suzuki WagonR भी इस फीचर से लैस है और यह 5.78 लाख रूपए से लेकर 7.49 लाख रूपए की कीमत में आती है। इसमें भी आपको पेट्रोल और सीएनजी दोनों वेरिएंट मिल जाते हैं।

यह भी पढ़ेंः-Maruti Ertiga को कड़ी टक्कर देती हैं ये 7 Seater Cars, जानें कितने रूपए में ला सकते हैं घर