Artificial Intelligence ने लोगों का काम काफी आसान बना दिया है और अब तो तमाम लोग इसके जरिए अपने रोजमर्रा के कामों को भी काफी आसान बना रहे हैं। एआई टूल्स अब ऑफिस, पढ़ाई और प्लानिंग बनाने तक में भरपूर मदद कर रहे हैं। अगर आप भी AI Tools के जरिए अपने डेली वर्क को आसान बनाना चाहते हैं तो हम आपको Top-5 AI Application के बारे में बताने वाले हैं, जो कि आपके काफी काम आ सकते हैं।

Top-5 AI Application: ChatGPT

Top-5 AI Application में शामिल चैटजीपीटी को ओपेनएआई द्वारा तैयार किया गया है और वर्तमान समय में यह सबसे एडवांस और पॉपुलर एआई टूल है। यह आपके किसी भी सवाल का जवाब दे सकता है, ईमेल लिख सकता है, आर्टिकल तैयार कर सकता है, कोडिंग में मदद कर सकता है। इसके अलावा आप अपनी प्लानिंग बनाने और राइटिंग में मदद करने के लिए भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

Gemini

दुनिया की दिग्गज टेक कंपनी Google द्वारा बनाया गया एआई मॉडल जेमिनी भी Top-5 AI Application में शामिल है। यह सवालों का जवाब देने के साथ ही टेक्स्ट, इमेज, कोडिंग, प्लानिंग और ट्रांसलेशन जैसे कामों को करने में पूरी तरह सक्षम है। इस एआई टूल की खास बात यह है कि यह गूगल की ताकतवर सर्च टेक्नोलॉजी से लैस है, जिससे यह आपके सवालों का जवाब काफी गहराई से देता है।

Copilot

अगर आप ऑफिस वर्क या फिर अपनी प्रोडक्टिविटी को बढ़ाने के लिए किसी AI Tool की तलाश में हैं, तो माइक्रोसॉफ्ट का Copilot आपके काफी काम आ सकता है। यह वर्ड, एक्सल, पावरप्वाइंट और आउटलुक जैसे एप्लीकेशन्स में टाइपिंग को काफी आसान बना देता है। यह डेटा एनालिसिस के साथ ही प्रजेंटेशन को तैयार करने में काफी मददगार है।

DeepSeek

अगर आप स्टूडेंट हैं या फिर रिसर्चर हैं तो यह टूल आपके लिए किसी वरदान से कम नही है। Top-5 AI Application में शामिल यह ऐप टेक्स्ट जनरेशन, नोट्स मेकिंग, कोडिंग हैल्प और टॉपिक एक्सप्लेनेशन जैसे कामों में भरपूर मदद करता है।

Grok

एलन मस्क की कंपनी एक्सआई द्वारा तैयार किया गया ग्रोक एआई भी काफी दमदार है। इसके जरिए आप ट्रेंडिंग टॉपिक्स, न्यूज एनालिसिस, मीम जनरेशन और टेक्स्ट ऑटोमेशन जैसे कामों को काफी आसानी से कर सकते हैं।

यह भी पढ़ेंः-India के लिए वरदान बनीं ये नीतियां, आने वाले समय में ऐसी रहेगी अर्थव्यवस्था

हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।