देश के शहरों में तेजी से Traffic बढ़ता जा रहा है और पीक ऑवर्स में सड़क पर गाड़ियां रेंगती हुई दिखाई देती हैं। हर दिन बढ़ रही इस समस्या की वजह से लोग तेजी से Automatic Cars की तरफ मुड़ रहे हैं। इसी का नतीजा है कि तेजी से इन कारों की बिक्री भी बढ़ रही है। इस आर्टिकल में हम आपको Top-5 Affordable Petrol Automatic SUV के बारे में बताने वाले हैं, जो कि सेफ्टी में दमदार होने के साथ ही आपको स्मूद ड्राइविंग का अहसास कराएंगे।

मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स

Maruti

Top-5 Affordable Petrol Automatic SUV में मारूति सुजुकी फ्रॉन्क्स की बात करें तो यह 7.54 लाख रूपए की कीमत से शुरू होकर 13.06 लाख रूपए तक आता है। इसमें कंपनी ने 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है, जो कि 20.01 से लेकर 22.89 किलोमीटर तक का माइलेज देने में सक्षम है। सेफ्टी फीचर्स के तौर पर इसमें 6 Airbag के साथ तमाम सारे धांसू फीचर्स मिलते हैं।

महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ

 3

Top-5 Affordable Petrol Automatic SUV में यह भी शामिल है और इस आप 7.99 लाख रूपए की शुरूआती कीमत पर खरीद सकते हैं। यह 18.2 लीटर तक का माइलेज देने में सक्षम है और कंपनी ने इसमें 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है। इसमें 6 एयरबैग के साथ एडवांस सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।

यह भी पढ़ेंः-Kia Carnival को टक्कर देने आई MG M9, शानदार इंटीरियर के साथ धांसू फीचर्स से है लैस

Top-5 Affordable Petrol Automatic SUV: टाटा नेक्सॉन

Tata Nexon

ग्राहकों की भरोसेमंद SUV बनकर उभरी टाटा नेक्सॉन को आप 8 लाख रूपए से लेकर 15.60 लाख रूपए के एक्स-शोरूम प्राइस पर खरीद सकते हैं। यह 17.18 लीटर प्रति किलोमीटर तक का Mileage देने में सक्षम है। इसमें 6 एयरबैग के साथ तमाम सारे धांसू सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।

किया सोनेट

Kia Sonet SUV Car

Top-5 Affordable Petrol Automatic SUV में शामिल इस पॉपुलर एसयूवी को आप 8 लाख रूपए से लेकर 15.77 लाख रूपए तक की कीमत में खरीद सकते हैं। इसमें आपको 19.2 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज मिलने वाला है।

Skoda Kylaq

Skoda Kylaq

इस SUV को आप 8 लाख रूपए से लेकर 13.99 लाख रूपए के एक्स-शोरूम प्राइस पर खरीद सकते हैं। यह 19.05 लीटर प्रति किलोमीटर तक का माइलेज देने में सक्षम है।

हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।