Cheap Cars हर किसी को पसंद आती है और भारतीय बाजार में इनकी मांग भी ज्यादा रहती है। ग्राहकां की मांग को ध्यान में रखते हुए ऑटोमोबाइल कंपनियां ने बाजार में कई ऑप्शन उतार रखे हैं, जिसकी खूब बिक्री भी हो रही है। अगर आप कम बजट में स्टाइलिश, आरामदायक और सेफ्टी फीचर्स से लैस कारों को खरीदना चाह रहे हैं तो हम आपके लिए Top-3 Cheapest Cars की जानकारी लेकर आए हैं।
Top-3 Cheapest Cars: Maruti Suzuki Alto K10

अपनी किफायती कीमत और लो मेंटेनेंस की वजह से यह लंबे समय से ग्राहकों की पसंदीदा बनी हुई है। Top-3 Cheapest Cars में शामिल इस कार में कंपनी ने 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ सीएनजी का ऑप्शन भी दिया हुआ है।
इसका पेट्रोल मॉडल 25 किलोमीटर प्रति लीटर और सीएनजी वेरिएंट 34 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देने में सक्षम है। सेफ्टी फीचर्स के तौर पर इसमें 6 एयरबैग के साथ एबीएस, ईबीडी, ईएसपी जैसे धांसू फीचर्स भी मिलते हैं। कीमत की बात करें तो 4.23 लाख रूपए के एक्स-शोरूम प्राइस से शुरू होती है और 6.21 लाख रूपए एक्स-शोरूम प्राइस तक जाती है।
Hyundai Grand

Top-3 Cheapest Cars में शामिल Hyundai Grand i10 Nios अपनी बेहतरीन स्टाइल और कंफर्ट के लिए लंबे समय से ग्राहकों की पसंदीदा बनी हुई है। यह कार पेट्रोल और सीएनजी दोनों वेरिएंट में उपलब्ध है। इसमें कंपनी ने 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया हुआ है। इसमें आपको 6 एयरबैग के साथ ही स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, रियर पार्किंग कैमरा और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे एडवांस फीचर्स दिए गए हैं। कीमत की बात करें तो यह घरेलू बाजार में 5.98 लाख रूपए के एक्स-शोरूम प्राइस से शुरू होती है, जबकि इसका टॉप मॉडल 8.62 लाख रूपए एक्स-शोरूम प्राइस तक आता है।
Tata Punch

यह भी Top-3 Cheapest Cars में शामिल है। इस माइक्रो एसयूवी का ग्राउंड क्लीयरेंस काफी दमदार है और इस समय ग्राहक इसकी जमकर खरीद कर रहे हैं। इसे ग्लोबल एनकैप से 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल चुकी है और यह पेट्रोल पर 18.8 किलोमीटर प्रति लीटर व सीएनजी पर 26.99 किलोमीटर प्रति किलोग्राम तक का माइलेज देती है। इसे शहर में Driving के लिए बेस्ट माना जाता है।
यह भी पढ़ेंः-Upcoming Tata Motors Cars : 27 किमी के माइलेज के साथ मिलेंगे दमदार फीचर्स