5G Smartphones की डिमांड भारतीय बाजार में काफी तेजी से बढ़ रही है और टेलीकॉम कंपनियां भी लोगों को अनलिमिटेड 5G इंटरनेट डेटा वाले रिचार्ज प्लान ऑफर कर रही है। ऐसे में अगर आप कम कीमत दमदार 5जी स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। हम आपको इस आर्टिकल में Top-3 5G Smartphone Under 15000 के बारे में बताने वाले हैं, जो कि परफॉर्मेंस के मामले में दमदार होने के साथ ही धांसू कैमरे के साथ आते हैं।

Top-3 5G Smartphone Under 15000 : Samsung Galaxy M06 5G

Top-3 5G Smartphone Under 15000 में सबसे पहले इस फोन की बात करें तो यह फोन 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ 10,049 रूपए की कीमत पर मिल रहा है। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर दिया गया है और यह फोन Android15 पर काम करता है।

कैमरे पर नजर डालें तो इसमें 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा दिया गया है। इसके अलावा सेल्फी व वीडियो कॉल के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। इसमें 5,000 एमएएच की धांसू बैटरी 25 W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है।

iQOO Z10x 5G

Top-3 5G Smartphone Under 15000 में यह भी शामिल है और यह फोन 13,498 रूपए की कीमत में ऑफर किया जा रहा है, जिसमें आपको 6 जीबी रैम और 128 जीबी का स्टोरेज वेरिएंट मिलने वाला है। इसमें काफी पॉवरफुल मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 प्रोसेसर दिया गया है। बैटरी की बात करें तो इसमें आपको 6,500mAH की जंबो बैटरी मिलती है, जो कि 44W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।

इसमें आपको 6.72 इंच का डिस्प्ले ऑफर किया जाता है। यह फोन एंड्रॉयड 15 पर काम करता है और इसमें आपको 2 सालों के लिए एंड्रॉयड अपडेट और 3 सालों के लिए सिक्योरिटी अपडेट ऑफर किया जाता है।

यह भी पढ़ेंः-Top-3 Vi Recharge Plan with 2GB Data : ज्यादा डेटा की होती है जरूरत, तो ये प्लान हैं आपके लिए बेस्ट

Realme Narzo 80x 5G

Top-3 5G Smartphone Under 15000 में शामिल यह फोन 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ 13,998 रूपए की कीमत पर मिल रहा है। इसमें आपको 6,000mAH की बैटरी और 45 W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। इसमें 50 मेगापिक्सल का एआई कैमरा दिया गया है। इसमें डाइमेंसिटी 6400 प्रोसेसर दिया गया है, जो कि हाई परफॉर्मेंस देने में सक्षम है।

हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।