Top 10 rich people list : भारत में अर्थव्यवस्था काफी तेजी के साथ बढ़ रही है जिसके चलते हर कोई पैसे कमाने में लगा हुआ है. ऐसे में क्या आपको इस बात की जानकारी है कि आज के समय में देश का सबसे ज्यादा अमीर आदमी कौन है. नहीं पता है तो आप चिंता न करे आज हम आपको इस खबर में उन 10 लोगों के बारें में बताने वाले है जो आज के समय में देश के सबसे ज्यादा अमीर आदमी है.
Top 10 rich people list:
जानकारी के लिए बता दें हाल ही में फोर्ब्स ने 1 अप्रैल 2025 तक के सभी फाइनेंशियल आंरड़ों का अनुमान लगा कर देश के 10 सबसे अमीर लोगों की लीस्ट तैयार की है. इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर उस व्यक्ति का नाम है जिसे आप काफी अच्छे से जानते होंगे यानी की मुकेश अंबानी दूसरे नंबर पर है गैतम अडानी तो आइए आपको आपको इन 10 नाम के बारें में पूरी जानकारी देते है.
1. मुकेश अंबानी :-
Top 10 rich people list में पहला नाम है मुकेश अंबानी का जिन्हें आज के समय में कौन नहीं जानता है जो कि रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर है. जिनके के पास 1,000,122 करोड़ के रेवेन्यू है. जानकारी के लिए बता दें कि मुकेश अंबानी के तीन बच्चे है जिसके पहले आकाश अंबानी, ईशा अंबानी और सबसे छोटे अनंत अंबानी है जो कि अपनी कंपनी के अलग-अलग हिस्सों को देखते है.
2. गैतम अडानी :-
बता दें गैतम अडानी अडानी ग्रुप के चेयरमैन है जो भारत के दूसरे सबसे अमीर आदमी है. इनका काम पोर्ट, एयपोर्ट, पावर और ग्रीन एनर्जी जैसे क्षेत्रों में काम कराते है.
3. सावित्री जिंदल और परिवार :
सावित्री जिंदल का नाम भारत की सबसे अमीर महिलाओं की लिस्ट में शामिल है. जो कि ओपी जिंदल ग्रुप कि चेयरमैन है. बता दें कि सावित्री जिंदल के चार बेटे है और इनकी कंपनी वही सभांलते हैं.
4.शिव नाडार :
भारत के IT क्षेत्र में शिव नाडार ने HCL की स्थापना की है. इनके पास साल 2023 में 2,042 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की रकम थी. बता दें कि साल 2008 में इन्हें पद्म भूषण से सम्मानित भी किया गया था. हाल ही में इन्होने अपनी बेटी के नाम अपनी संपत्ति का एक बड़ा हिस्सा कर दिया है.
5. दिलीप संघवी :-
बता दें कि दिलीप संघवी सन फार्मास्युटिकल्स के संस्थापक है जो की भारत की फार्मा इंडस्ट्री के सबसे प्रभावशाली नामों में से एक हैं. इन्होने साल 2014 में लगभग 4 बिलियन डॉलर में अधिग्रहित कर फार्मा क्षेत्र में अपनी पकड़ मजबूत की थी.
6. सायरस पूनावाला :-
सायरस पूनावाला की एक सीरम इंस्टीट्यूट की सबसे बड़ी वैक्सीन निर्माता कंपनी में से एक है कोविड के दौरान इनकी वैक्सी की डिमांड काफी बड़ी थी जिसके चलते इनकी संपत्ति में काफी बढ़त हुई थी.
7. कुमार मंगलम बिड़ला :-
बता दें कि इनकी कंपनी सीमेंट, एल्यूमीनियम और फाइनेंशियल सर्विसेस सेक्टर के लिए काम करती है. अभी हाल ही में Vodafone Idea के 187 हजार करोड़ के FPO के बाद ही बिड़ला की बोर्ड में वापसी हुई है.
8. राधाकिशन दमानी :-
साल 2002 में इन्होने डीमार्ट की शुरुआत की थी. आज भारत में इनके लगभग 30 से भी ज्यादा स्टोर है.
9. लक्ष्मी मित्तल :-
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इनका नाम स्टील उद्योग के नाम में पहले नंबर पर आता है. इन्होने CEO की उपाधि अपने बेटे को सौंप दी है. लेकिन यह अभी भी चेयरमैन है.
10. उदय कोटक :-
नंबर 10 पर उदय कोटक का नाम आता है. जो कि कोटक महिंद्रा बैंक के फाउंडर है लेकिन अब इन्होने अपने बेटे को कोटक का कार बार सौंप दिया है. 2020 में इन्होंने अपनी हिस्सेदारी को कम करके बैंक की रेगुलेटरी जरुरतों को पूरा कर दिया था. Top 10 rich people list में नाम बदलते भी रहते हैं।
यह भी पढ़े :- Overheating की वजह से हो सकता है आपका भी Smartphone ब्लास्ट, ऐसे करें अपनी और अपने फोन की सुरक्षा