Road Accidents काफी तेजी से बढ़ रही है और पूरी दुनिया में इसको रोकने को लेकर तमाम सारे उपाय किए जा रहे हैं। इसको लेकर सरकारें जहां कारों की सेफ्टी को अधिक प्राथमिकता दे रही हैं, वहीं सड़क सुरक्षा अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करती रहती है। इन सबके बावजूद हादसों पर लगाम नहीं लग पा रही हैं। हाल ही में Top-10 Countries With Most Car Accidents की लिस्ट जारी हुई है। हालांकि, इस लिस्ट में भारत का नाम नही है।
Top-10 Countries With Most Car Accidents : America
Top-10 Countries With Most Car Accidents में संयुक्त राज्य अमेरिका सबसे ऊपर है। यहां पर साल 2024 में सबसे अधिक 1.9 मिलियन से ज्यादा कार दुर्घटनाएं दर्ज की गईं। इन घटनाओं में 36,000 से अधिक लोगों की मौत हुई और 2.7 मिलियन लोग घायल हुए। दूसरे नंबर पर जापान रहा है, जहां पर 5,40,000 दुर्घटनाएं दर्ज की गईं। इसमें कुल 4,700 लोगों ने अपनी जान गंवाई, जबकि 6,00,000 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए।
जर्मनी, तुर्की और इटली में हुए खूब हादसे
Top-10 Countries With Most Car Accidents में तीसरे नंबर पर जर्मनी में साल 2024 में 3,00,000 से अधिक सड़क दुर्घटनाएं हुईं। इसमें 3,000 लोगों की मौत हो गई। चौथे तुर्की में हुई 1,75,000 कार दुर्घटनाओं में 5,473 लोगों की मौत हुई, जबकि 2,83,234 लोग घायल हुए। घटना के मुख्य कारणों में खराब सड़कों के साथ ही हाईस्पीड ड्राइविंग और Traffic Rules की अनदेखी रही। पांचवें नंबर पर इटली रहा, जहां पर 1,72,000 दुर्घटनाएं हुईं।
इन देशों में भी जमकर हुए हादसे
Top-10 Countries With Most Car Accidents में छठवें नंबर पर रहे युनाइटेड किंगडम में 1,23,000 दुर्घटनाएं, सातवें नंबर पर रहे कनाडा में 1,06,000 दुर्घटनाएं, आठवें नंबर पर रहे स्पेन में 1,04,000 रोड एक्सीडेंट, नौंवें नंबर पर रहे फ्रांस में 56,000 दुर्घटनाएं दर्ज की गई हैं। टॉप टेन कंट्रीज विथ मोस्ट कार एक्सीडेंट्स में दसवें नंबर पर बेल्जियम रहा। यहां पर साल 2024 में कुल 37,699 सड़क दुर्घटनाएं दर्ज की गईं।
यह भी पढ़ेंः-Kingbull Literider 2.0 Electric Bike Launch : जानें कैसी है फोल्डिंग इलेक्ट्रिक बाइक