Toll Policy: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जिनको हाईवे किंग ऑफ इंडिया के नाम से जाना जाता है. वो एक बार फिर एक ऐसी शानदार स्कीम (Toll Policy) लाने की तैयारी में है जिसकी खूब चर्चा हो रही है, दरअसल नितिन गडकरी नई टोल पॉलिसी (Toll Policy) लाने वाले हैं इससे टोल टैक्स के झंझट से लगभग 50 फीसदी लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है.

कार मालिकों का महज 3 हजार रूपये में एक साल के लिए पास बना दिया जाएगा. जिससे उनको बार-बार के टोल के झंझट से मुक्ति मिल जाएगी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये पॉलिसी (Toll Policy) जल्द ही अस्तित्व में आने वाली है. इसमें टोल बूथों को भी हटाने की योजना को शामिल किया गया है.

नई टोल नीति (Toll Policy) कार मालिकों को पहुंचाएगी लाभः

नई टोल नीति (Toll Policy) में टोल प्लाजा की जगह प्रति किलोमीटर के हिसाब से शुल्क लगेगा. कारों को 100 किलोमीटर के लिए लगभग 50 रूपये अदा करने होंगे. बता दें कि अभी सिर्फ मासिक पास ही बनते हैं, ये पास टोल के पास रहने वाले लोगों के लिए ही बनाए जाते हैं जिससे उनको आवागमन में दिक्कतों का सामना ना करना पड़े. लेकिन नई पॉलिसी में 3000 रूपये का वार्षिक पास मिलने से आप कार पूरे साल किसी भी हाईवे या एक्सप्रेस वे पर बिना टोल दिए चला सकते हैं.

सरकार ने इस तरह निकाला रास्ताः

इस योजना को शुरू करने में सबसे बड़ी रूकावट कंपनियों के साथ मौजूदा अनुबंध के कारण आ रही थी, जो अभी तक ऐसी सुविधा की अनुमति नहीं देते हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने इन कंपनियों को होने वाले नुकसान की भरपाई करने के लिए हामी भर दी है. जिसके बाद कंपनियों ने भी हामी भर दी है.

नई पॉलिसी (Toll Policy) यहां से होगी चालूः

नई पॉलिसी दिल्ली-जयपुर हाईवे से शुरू होने की संभावना है. एक अधिकारी के अनुसार, इस साल के अंत तक पूरे देश में ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रिकग्निशन सिस्टम को चालू कर दिया जाएगा. इससे बिना रूकावट के टोल वसूली होगी.

हालांकि पहले ये सिस्टम भारी वाहनों और खतरनाक सामग्री ले जाने वाले ट्रकों के लिए शुरू किया जाएगा. ऐसे में पूरे नेटवर्क की मैपिंग हो चुकी है. देशभर में सेंसर और कैमरे लगाए जा रहे है. FASTag और ANPR मिलकर एक आधुनिक टोल सिस्टम (Toll System) की जरूरतों को पूरा करेंगे.

ये भी पढ़ेंः IRCTC Kedarnath Yatra: केदारनाथ यात्रा के लिए IRCTC ने शुरू की उड़ान सेवा, अब हेलीकॉप्टर से पहुंचिए मंदिर