Tesla Electric Car भारतीय बाजार में लॉन्च हो चुकी है और इसका मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉप्लेक्स में पहला ऑफिशियल शोरूम भी ओपेन हो गया है। भारतीय ग्राहकों के लिए Tesla Electric Car का Model Y बिक्री के लिए उपलब्ध है। कंपनी ने इसे कई कलर ऑप्शंस में पेश किया है लेकिन अगर आप इसे अलग-अलग कलर में खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपको मोटी कीमत चुकानी पड़ सकती है।

Tesla Model Y: कीमत

Tesla Model Y एक तरह का 4 डोर क्रॉसओवर एसयूवी है, जो कि दो वेरिएंट के साथ भारतीय बाजार में उपलब्ध है। इसके एक्स शोरूम प्राइस की बात करें तो यह 59.89 लाख रुपए से शुरू होकर 67.89 लाख रुपए की कीमत तक आ रहा है। बाजार में कंपनी ने इसे कई कलर ऑप्शंस में उतारा है। हालांकि, हर कलर के हिसाब से कार की कीमत भी अलग-अलग रखी गई है।

इस कलर पर नहीं लगता एक्स्ट्रा चार्ज

Tesla Model Y को कंपनी ने 6 अलग-अलग कलर ऑप्शन में पेश किया है और उनकी कीमत भी अलग-अलग रखी गई है। हालांकि, स्टील्थ ग्रे को कंपनी ने स्टैंडर्ड कलर माना है और अगर आप इस कलर की कार को खरीदते हैं तो इसके लिए आपको कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं देना होगा। हालांकि, अगर आप पर्ल व्हाइट मल्टी कोर्ट या डायमंड ब्लैक जैसे कलर ऑप्शन को चुनते हैं तो आपको 95,000 तक एक्स्ट्रा देने पड़ सकते हैं।

ग्लेशियर ब्लू कलर चुनते हैं तो इसके लिए आपको 1.25 लाख ज्यादा चुकाने होंगे। क्विक सिल्वर और अल्ट्रा रेट जैसे प्रीमियम सीट्स के लिए 1.85 लाख रुपए तक ज्यादा लिए जा रहे हैं। हालांकि, इसका इंटीरियर केवल दो ऑप्शन यानी ऑल ब्लैक और ब्लैक एंड व्हाइट थीम पर ही आ रहा है। Interior Option के लिए कंपनी कोई चार्ज नहीं ले रही है।

क्यों ज्यादा है कीमत

Tesla Model Y को अलग-अलग कलर ऑप्शन में खरीदने के लिए इसलिए अधिक भुगतान करना पड़ रहा है क्योंकि कंपनी ने इसे सीबीयू के रूप में इंपोर्ट किया है। इसका साफ मतलब है कि यह पूरी तरह विदेश में तैयार करके भारत लाई गई है क्योंकि भारत सरकार सीबीयू कारों पर करीब 70% तक Import Duty लगाती है इसलिए एक कार पर ही करीब 21 लाख या उससे ज्यादा का एक्स्ट्रा चार्ज आ जाता है।

यह भी पढ़ेंः-कार के पीछे शीशे पर बनी लाइन होती है बेहद ख़ास, जानिए कैसे करती है काम

Tesla Model Y : फीचर्स

अमेरिका में इस कार के कीमत की बात करें तो या करीब 38 लाख रुपए में मिलती है जबकि भारत में यह 60 लाख रुपए से भी ऊपर के रेट पर लॉन्च की गई है। भारत में भले ही टेस्ला मॉडल वाई की कीमतें भले ही ग्लोबल लेवल से काफी ऊंची हैं, लेकिन इसमें फीचर्स और टेक्नोलॉजी ग्लोबल मॉडल की तरह ही दी गई है।

हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।