भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा रेपो रेट में कटौती के बाद से ही बैंक ग्राहकों को झटका दे रहे हैं। बैंकों में सबसे पॉपुलर Fix Deposit Scheme के इंटरेस्ट रेट को बैंक लगातार कम करते जा रहे हैं, जिससे लोगों की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। इस कटौती के बाद ग्राहकों को पहले के मुकाबले फिक्स्ड डिपॉजिट पर कम ब्याज मिल रहा है।
कई स्पेशल Fix Deposit Scheme स्कीम हुई बंद
भारतीय रिजर्व बैंक के फैसले के बाद बैंक न सिर्फ Fix Deposit Scheme पर इंटरेस्ट रेट को घटा रहे हैं, बल्कि भारतीय स्टेट बैंक और बैंक ऑफ इंडिया ने कई स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम को पूरी तरह बंद कर दिया है। दरअसल, स्पेशल स्कीम्स का फायदा ये था कि फिक्स्ड डिपॉजिट पर ग्राहकों का कम समय बेहतरीन Return मिलता था क्योंकि इसकी ब्याज दरें कुछ अधिक होती थीं। अब बैंकों ने इन स्कीम को बंद कर दिया है और ग्राहकों को इस सुविधा लाभ नहीं मिलेगा।
पंजाब नेशनल बैंक ने इतना घटाया ब्याज
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने कुछ खास अवधि के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज की दरों को घटा दिया है। कहा जा रहा है कि ये बदलाव उन Schemes पर लागू होगा, जिनमें 3 करोड़ रूपए से कम राशि जमा है। कहा जा रहा है कि पंजाब नेशनल बैंक ने यह कदम इसलिए उठाया है क्योंकि यस बैंक, केनरा बैंक, शिवालिक स्मॉल फाइनेंस, इक्विटास और कोटक महिंद्रा बैंक ने भी एफडी के Interest Rates में कटौती कर दी थी।
अब ग्राहकों को इतना मिलेगा ब्याज
पंजाब नेशल बैंक (PNB) द्वारा इंटरेस्ट कम करने के बाद अब ग्राहकों को Fix Deposit Scheme पर कम फायदा मिलेगा। पीएनबी अब आम नागरिकों को 7 दिन से लेकर 10 साल तक एफडी पर 3.50 प्रतिशत से लेकर 7.10 प्रतिशत तक ही ब्याज देगा। इसके अलावा सबसे ज्यादा ब्याज बैंक 390 दिनों की एफडी पर देगा, जो कि 7.10 प्रतिशत होगा।
RBI के फैसले के बाद उठाया कदम
बता दें कि आरबीआई के फैसले के पहले पीएनबी 400 दिनों की एफडी पर 7.25 प्रतिशत का इंटरेस्ट रेट ग्राहकों को दे रहा था। इसके अलावा केनरा बैंक ने भी एफडी पर ब्याज दरों में 20 बेसिस प्वाइंट की कटौती कर दी थी।
केनरा 300 दिनों की Fix Deposit पर अब 6.50 प्रतिशत, 303 दिनों की एफडी पर 6.40 ब्याज दर, 2 साल से ज्यादा और 3 साल तक की एफडी पर 6.75 प्रतिशत, 1204 दिनों की एफडी पर 6.15 प्रतिशत, 1205 दिनों से लेकर 5 साल तक की एफडी पर 6.25 प्रतिशत और 5 साल से ज्यादा और 1894 दिनों तक की Fix Deposit पर 6 प्रतिशत ब्याज देगा।
यह भी पढ़ेंः-इस हफ्ते 2,339 रुपए उछला Gold का दाम, चांदी ने भी भरी रफ्तार