Tips: आज के समय में देखा जाए तो हर व्यक्ति के पास स्मार्टफोन जरूर देखने को मिलता है. कई बार यह देखा जाता है कि हमारे फोन में भले ही कोई छोटी सी खराबी हो लेकिन जब हम इसे सर्विस सेंटर में ले जाते हैं तो वह कई ऐसी खराबी बता देते हैं जो असल में होती ही नहीं है और इसके कारण आपको ज्यादा पैसे भी देने पड़ते हैं.

आपके पास कोई विकल्प भी नहीं होता है क्योंकि आप भी यह पता नहीं कर पाते हैं कि असल में उसके अंदर क्या खराबी है, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि अब स्मार्टफोन खुद बताएगा कि उसके अंदर क्या खराबी है. बस इसके इस्तेमाल के लिए आपको एक ट्रिक (Tips) का उपयोग करना है ताकि अब सर्विस सेंटर वाले आपको बेवकूफ ना बना सके.

Tips: अपनाए यह ट्रिक

Photo 1576613109753 27804de2cba8

सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन पर *#*#7287#*# डायल करना होगा. इसके बाद आपको एक पेज नजर आएगा. इस डायग्नोस्टिक पेज में आपके सामने फिजिकल डैमेज डिस्प्ले डिफेक्ट्स कनेक्टिविटी समेत मल्टीप्ल ऑप्शन दिखाई देंगे. इतना ही नहीं आपके हार्डवेयर या सॉफ्टवेयर में क्या खराबी है आप यहां पर इस बात की भी जानकारी हासिल कर सकते हैं. इस ट्रिक (Tips) के माध्यम से घर बैठे स्मार्टफोन में खराबी का पता लगाना बड़ा ही आसान है.

सीमित फोन में है सुविधा

Images 2024 12 31T191832 336

हमने फोन की परेशानी को चेक करने के लिए जो सुविधा बताई है, वह केवल सीमित स्मार्टफोन में ही आपको उपलब्ध मिल जाएंगे. जैसे कि गूगल पिक्सल, सैमसंग, ओप्पो आदि जैसे स्मार्टफोन में यह सुविधा (Tips) देखने को मिलती है.

अगर आप मोटरोला का स्मार्टफोन यूज कर रहे हैं तो इसमें डिवाइस हेल्प का एक ऑप्शन मिलेगा जिसे खोलकर आप अपनी सारी मोबाइल की समस्या को चेक कर सकते हैं. यह इसलिए आपके लिए मददगार है क्योंकि अब आपको कोई झूठ बोलकर ज्यादा पैसे नहीं लेंगे और आप इस बात को आसानी से जान पाएंगे कि आपके फोन में वाकई में क्या खराबी है.

Read Also: Maruti 800: बड़े से बड़े VIP भी इस गाड़ी के थे शौकीन, लिस्ट में शामिल है पूर्व पीएम का भी नाम