16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए Australia में सोशल मीडिया बैन हो गया है और अब यहां के बच्चे इसका उपयोग नहीं कर पाएंगे। ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिकटॉक, फेसबुक, इंस्टाग्राम को बैन कर दिया है लेकिन Video Streaming Platform YouTube पर बैन नहीं लगाया है। अब इसी को लेकर दिग्गज कंपनियां विरोध कर रही हैं और सरकार पर पक्षपात करने का आरोप लगा रही हैं। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला।

महिला मंत्री हैं क्यों वायरल

ऑस्ट्रेलिया में टिकटॉक, फेसबुक, इंस्टाग्राम के 16 साल के बच्चों के लिए यूज करने पर लगे Ban और यूट्यूब को मिली छूट के बीच संचार मंत्री मिशेल रोलैंड काफी चर्चा में हैं। उन्होंने Video Streaming Platform YouTube को खास छूट दिलाने की कोशिश की और सोशल मीडिया कंपनियां इसी बात को लेकर आपत्ति जाहिर कर रही हैं।

एक रिपोर्ट की मानें तो मंत्री रोलैंड ने खुद यूट्यूब के सीईओ नील मोहन को गारंटी दी थी कि यह प्रतिबंध Video Streaming Platform YouTube पर लागू नहीं होगा। इसी के बाद यूट्यूब को ऑस्ट्रेलिया में प्रतिबंधों से छूट मिल गई है और 16 साल से कम उम्र के बच्चे भी इसका उपयोग कर रहे हैं।

Video Streaming Platform YouTube को मिली छूट से कंपनियां नाराज

YouTube को मिली स्पेशल छूट को लेकर दुनिया के अन्य दिग्गज सोशल मीडिया कंपनियां नाराज हैं। फेसबुक और इंस्टाग्राम के मालिक Meta के साथ ही स्नैपचैट और टिकटॉक ने भी इस भेदभावरहित प्रक्रिया को लेकर नाराजगी जाहिर की है।

TikTok ने कहा कि यह सरासर नाइंसाफी है और मेरे व यूट्यूब में ज्यादा अंतर भी नही है। दोनों ही वीडियो शॉर्ट वीडियो शेयरिंग की सर्विस यूजर्स को उपलब्ध कराते हैं, ऐसे में किसी स्पेशल प्लेटफॉर्म को छूट मिलना बिल्कुल वाजिब नहीं है। टिकटॉक की पैरेंटल कंपनी बाइटडांस ने इसे एकतरफा डील करार दिया है।

सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म बना YouTube

फेसबुक, इंस्टाग्राम व टिकटॉक पर बैन लगने के बाद Video Streaming Platform YouTube ऑस्ट्रेलिया में सबसे बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बन गया है। 16 साल के कम उम्र के बच्चों के ऑनलाइन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ज्यादा वक्त बिताने के कारण यूट्यूब को फेसबुक व इंस्टाग्राम के मुकाबले बड़ा फायदा हुआ है। ऐसे में सवाल उठना लाजिमी है और इसने एक नई बहस छेड़ दी है।

यह भी पढ़ेंः-आने वाला है New Social Media Platform, फेसबुक-इंस्टाग्राम को मिलेगी कड़ी टक्कर