अगर आप काफी किफायती कीमत पर Smart TV खरीदना चाह रहे हैं तो Thomson Company आपके लिए बेस्ट ऑफर लेकर आई है। कंपनी ने मात्र 6,799 रूपए की कीमत में 24 इंच का QLED Linux OS TV लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्ट टीवी को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह दुनिया का पहचा 24 इंच का QLED Linux स्मार्ट टीवी है। इसके साथ ही कंपनी ने एयर कूलर्स भी लॉन्च किए हैं। आइए Thomson QLED Smart TV और Air Cooler की खूबियों पर एक नजर डालते हैं।
Thomson QLED Smart TV : Price
स्लीक डिजाइन, VA डिस्प्ले पैनल और 36 वॉट तक साउंड आउटपुट के साथ लॉन्च हुए Thomson QLED Smart TV की कीमत भारत में 6,799 रूपए से शुरू हो रही है। अगर Air Coolers की बात करें तो यह 5,699 रूपए से लेकर 8,999 रूपए के बीच ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है। Thomson QLED Smart TV के 24 इंच की कीमत 6,799 रूपए, 32 इंच के स्मार्ट टीवी की कीमत 8,999 रूपए और 40 इंच वाले स्मार्ट टीवी की कीमत 12,999 रूपए रखी गई है।
1.1 बिलियन कलर्स को करता है Support
24, 32 और 40 इंच की स्क्रीन के साथ आ रहा Thomson QLED Smart TV VA पैनल्स के साथ आ रहा है और यह 1.1 बिलियन कलर्स को सपोर्ट करता है। यह Linux Coolita 3.0 OS पर चलते हैं और इसमें प्री-इंस्टॉल्ड गेम्स भी मिलने वाले हैं। यह स्मार्ट टीवी जियो हॉटस्टार, यूट्यूब, प्राइम वीडियो, सोनी लिव और जी5 जैसे पॉपुलर ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को भी सपोर्ट करेगा। इससे आप ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को मजा भी उठा पाएंगे।
Thomson Cooler में मिलेंगी ये चीजें खास

40, 55, 60, 75 और 95 लीटर के मॉडल में पेश किया गया Thomson Air Cooler पर्सनल और डेजर्ट कैटेगरी में आता है। पर्सनल स्मार्ट कूलर की बात करें तो यह 60 लीटर Capicity के साथ आता है, जिसे आप रिमोट के जरिए कंट्रोल कर सकते हैं।
इस Smart Air Cooler को आप कमरे से कहीं से भी फैन स्पीड और स्विंग सेटिंग्स को काफी आसानी से एडजस्ट कर सकते हैं। कंपनी इसमें एक और खास सुविधा दे रही है। यूजर्स इस एयर कूलर को ऑटामैटिक शटऑफ के लिए टाइमर भी सेट कर सकते हैं।
यह भी पढ़ेंः-Commercial Microcontroller Chip भी डेवलप करेगा इंडिया, जानिए कब होने वाली है लॉन्च