Share बाजार में गिरावट के इस दौर में भी एक कंपनी है जिसके शेयर रॉकेट बने हुए हैं. बता दें कि अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर के शेयरों में तूफानी तेजी देखने को मिली है. कंपनी के Share गुरूवार को 7 प्रतिशत से अधिक उछलकर 46.87 रूपये पर पहुंच गए हैं.
कंपनी के Share 5 साल में बनें 21.50 लाखः
अगर पिछले एक महीने के आंकड़ों को देखा जाए तो कंपनी के शेयर में 2000 प्रतिशत से अधिक उछाल देखने को मिली है. एक साल के बीच में कंपनी के Share 2 रूपये से बढ़कर 46 रूपये तक पहुंच गए हैं. रिलायंस पावर के शेयरों का 52 हफ्ते का उच्च स्तर देखा जाए तो 54.25 रूपये का रहा है, वहीं कंपनी के निचले स्तर को इस अवधि में देखा जाए तो 23.26 रूपये रहा है.
5 साल पहले शेयर पर लगाए 1 लाख बनें 21.50 लाखः
अगर पांच साल पहले की बात की जाए तो रिलायंस पावर के Share 24 अप्रैल 2020 को 2.18 रूपये थे. वहीं 5 साल के बाद 24 अप्रैल 2025 को 46.87 रूपये पर जा पहुंचे हैं. ऐसे में कंपनी के शेयरों में तेजी देखने को मिली है. इस दौरान कंपनी के शेयरों में 200 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है.
अगर किसी व्यक्ति ने पांच साल पहले रिलायंस पॉवर के शेयरों में 1 लाख रूपये लगाए होते और इस दौरान अपने निवेश को बनाए रखा होता तो वर्तमान में 1 लाख 21 लाख 50 हजार रूपये हो गए होते. इस समय रिलायंस पावर का मार्केट कैप 18,400 करोड़ रूपये के पार पहुंच गया है.
दो साल में शेयरों में दिखी 280 प्रतिशत की तेजीः
रिलायंस पावर के शेयरों में पिछले 2 साल में 280 प्रतिशत से अधिक का उछाल देखने को मिला है. अगर साल 2023 में कंपनी के शेयरों की बात की जाए तो 21 अप्रैल 2023 को कंपनी के शेयर 12.01 रूपये पर थे, लेकिन आज की स्थिति में 46.87 पर कंपनी के शेयर पहुंच गए हैं. वहीं पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों में 70 प्रतिशत से अधिक की तेजी आई है.
ये भी पढ़ेंः 6424 रूपये सस्ता हो गया OnePlus का ये फोन, बैटरी क्षमता है 6000mah, ऑफर सीमित समय के लिए