Oneplus: अगर आप नया फोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं और इसके लिए आपके पास ठीक-ठाक बजट है तो आपके लिए OnePlus ले आया है शानदार स्मार्टफोन, इसे आप 40 हजार से भी कम में खरीद सकते हैं. OnePlus पहली बार लांच प्राइस से ही 6 हजार रूपये से भी ज्यादा का डिस्काउंड ऑफर कर रहा है.

Oneplus 13R at Discount:

अगर आप वनप्लेस का नया फोन खरीदना चाहते हैं तो आपके वनप्लस बेतरीन लेकर आया है. फोन लांच प्राइस से ही 6000 रूपये से फभी ज्यादा के डिस्काउंट ऑफर पर बेचा जा रहा है. इस फोन में क्वालकॉम का बेहतरीन प्रोसेसर दिया गया है. इसके साथ बैटरी क्षमता 6000mah दी गई है. इसमें फास्ट चार्जिंग की भी सुविधा प्रदान की गई है.

मिल रही इतने की छूटः

वनप्लस 13R फोन के बेस 12GB+256 स्टोरेज वाले फोन को महज 42,999 रूपये में लांच किया गया है लेकिन इसके साथ ही 6424 रूपये की छूट दी जा रही है. इतनी छूट के बाद ये फोन आपको 36,580 रूपये में मिल जाएगा.

यहां से खरीदें तभी मिलेगी छूटः

वनप्लस13R को स्वीगी इन्स्टामार्ट से खरीदने पर ही आपको 6424 का डिस्काउंट मिलेगा. ये फोन 4500 रूपये की सीधी छूट और 1924 रूपये के बैंक डिस्काउंट के बाद आपको 36,580 रूपये में बेचा जा रहा है. ये बैंक डिस्काउंट ICICI बैंक के कार्ड पर दी जा रही है.

DISPLAY और प्रोसेसरः

वनप्लस 13R 5G में 6.78 इंच का 1.5K LTP04 AMOLED डिस्प्ले कंपनी की ओर से दी जा रही है. जो कि 120HZ रिफ्रेश रेट और 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है. स्क्रीन को Corning Gorilla Glass 7i से प्रोटेक्ट किया गया है.

कैमरा और बैटरीः

अगर इस फोन के कैमरा और बैटरी की बात की जाए, तो बैटरी क्षमता 6000mah की दी गई है. जो 80w के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है, आधा घंटे में बैटरी आपकी 70 प्रतिशत तक चार्ज हो जाएगी. वहीं कैमरे की बात की जाए 50MP का मेन सेंसर कैमरा दिया गया है, 8MP का अल्ट्रा वाइड लेंस और 50MP का टेलीफोटो लेंस शामिल है. ये 4K 60FPS तक वीडियो सपोर्ट करता है.

ये भी पढ़ेंः भारत में इन चार जगहों पर Coins को किया जाता है मिंट, क्या जानते हैं इन चार जगहों के बारे में