Airtel की ओर से SPAM CALLS और मैसेज से निजात दिलाने के लिए नए फीचर्स का ऐलान किया गया है. इस अपडेट के तहद यूजर्स को SPAM CALLS का अलर्ट स्थानीय भाषा में किया जाएगा. इसके अलावा इसके द्वारा इंटरनेशनल नेटवर्क से आने वाले स्पैम कॉल्स और मैसेज को लेकर अलर्ट जारी किया जाएगा.

SPAM CALLS को लेकर कंपनी ने किया अलर्टः

एयरटेल ने इसको लेकर प्रेस रिलीज कर इसकी जानकारी दी है. एयरटेल ने इसको लेकर एक इमेज भी शेयर की है, इस इमेज में ये बताया गया है कि वो अब न्यू फीचर अब कैसे यूजर्स को अलर्ट कैसे देगा. AI की मदद से चलने वाला ये स्पैम सॉल्यूशन यूजर्स को स्थानीय और इंटरनेशनल नेटवर्क से आने वाले SPAM CALLS और कॉल्स से अलर्ट करेगा. हालांकिअभी 10 भारतीय स्थानीय भाषाओं को इसमें शामिल किया गया है. जिसमें हिंदी, मराठी, बांग्ला, गुजराती, तमिल और कन्नड़, मलयालम, उर्दू, पंजाबी और तेलगू भाषा में शामिल किया गया है.

ANDROID स्मार्टफोन पर रहेगा एक्टिवः

Airtel का स्पैम अलर्ट फीचर सिर्फ एंड्रॉयड डिवाइस पर ही काम करेगा और ये फीचर्स सभी एयरटेल यूजर्स के लिए एकदम फ्री है. इसके साथ ही ये सर्विस सभी यूजर्स के लिए ऑटो एक्टिव हो जाएगा. इसमें कोई रिक्वेस्ट की जरूरत नहीं होगी.

क्या होते हैं Spam Calls और Spam SMS:

स्पैम कॉल्स और एसएमएस के बारे में अगर आप नहीं जानते हैं तो आपको बता दें कि स्पैम का सीधा संबंध अनचाही कॉल्स और मैसेज से है जिसके बारे में आप नहीं जानते हैं. ये साइबर ठगों द्वारा की जाने वाली कॉल्स और मैसेज भी इसमें शामिल होते हैं. आजकल इस तरह के कॉल्स और मैसेज की संख्या काफी बढ़ गई है.

इसमें मार्केटिंग कॉल्स भी शामिल होते हैं, जिसमें यूजर्स ना चाहते हुए भी इन कॉलों का सामना करता है. गौरतलब है कि इस तरह की कॉल्स से लोग बचने के लिए कई तरीकों को फ़ॉलो करते हैं. इसके लिए टेलीकॉम द्वारा दी जाने वाली DND सर्विस का भी लोग इस्तेमाल करते हैं. हाल ही में स्कैमर्स द्वारा लाखों लोगों को ठगी का शिकार बनाया जा चुका है. जिसके बाद कंपनियों ने अपने कस्टूमर्स को बचाने के लिए अलर्ट करना शुरू कर दिया है. कई ग्राहक इन लोगों के झांसे में आ जाते हैं जिसके बाद दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

ये भी पढ़ेंः महज 15 से 20 मिनट के अंदर Paytm से 50 हजार का लें लोन, जानें पूरी जानकारी