Liquor Stock: पिछले महीने ही बेवरेज इंडस्ट्री के महत्वपूर्ण प्लेयर रैडिको खैतान ने लगभग 30% की तेजी दर्ज की है, जिससे दैनिक चार्ट पर एक फ्लैग पैटर्न से ब्रेक आउट हुआ है और इसी वजह से सितंबर में नए रिकॉर्ड दर्ज हुए हैं. इस बारे में विशेषज्ञों का कहना है कि इस ब्रेक आउट स्टॉक को मीडियम या शॉर्ट टर्म में 2500 के स्तर तक पहुंचाने का रास्ता खुलता है.
16 अगस्त 2024 को जो स्टॉक 1665 रुपए था, वह बढ़कर 17 सितंबर 2024 को 2175 रुपए पर पहुंच गया है, जो 30% के लाभ को दर्शाता है. इसी के साथ 18 सितंबर 2024 को यह 2245 रुपए के नए रिकॉर्ड को छूने में सफल हुआ है.
इस Liquor Stock का ये है वर्तमान शेयर मूल्य
अगर हम आपको Liquor Stock रैडिको खैतान लिमिटेड (Radico Khaitan Ltd) के वर्तमान शेयर मूल्य के बारे में बता दे कि यह 2134.55 है जिसमें लगभग 18.60 रुपए की वृद्धि नजर आई है. शेयर 2132.65 पर खुला लेकिन इसका उच्चतम स्कोर 2151.55 और न्यूनतम स्तर 2101.95 रहा.
अगर पिछले 52 हफ्ते में देखा जाए तो इस शेयर ने 2332.70 का हाई लेवल और 1141.25 का लो लेवल भी देखा है. इस बारे में विशेषज्ञों का कहना है कि रेडिको खैतान स्टॉक ने अपने दैनिक चार्ट पर फ्लैट फॉर्मेशन से ब्रेकआँउट दिया है जो एक निरंतर पैटर्न है जिससे यह संकेत मिल रहा हैं कि इसके आगे बढ़ाने की संभावना है.
जताई गई ये संभावनाएं
स्टॉक अब ज्यादातर महत्त्वपूर्ण शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म मूविंग एवरेज जैसे 5, 10, 30, 50, 100 और 200 DMA के ऊपर ट्रेड कर रहा है. इसके अलावा अपने रेक्टेंगल फॉर्मेशन से इसने जो ब्रेकआउट किया है, तो उत्तर दिशा की ओर बढ़ने के रूप का यह समर्थन करता है जिसके मजबूती को देखते हुए यह उम्मीद की जा रही है कि स्टॉक में 2265 से 2500 के स्तर तक मजबूत बढ़त मिल सकती है. साथ ही साथ स्टॉप लॉस 1940 तक रह सकता है.