पिछले कुछ सालों से भारतीय बाजार में Sunroof Cars की मांग काफी तेजी से बढ़ी है और ग्राहक इसे खूब खरीद रहे हैं। इसका फायदा हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड को मिला है और कंपनी के नाम एक नई उपलब्धि जुड़ गई है। पिछले 5 सालों के भीतर कंपनी ने भारत में 11 लाख से ज्यादा Sunroof Cars बेचने का एक नया रिकॉर्ड कायम किया है। Sunroof Car को काफी प्रीमियम और अट्रैक्टिव बना देता है, ऐसे में लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं।

ऐसा रहा बिक्री का आंकड़ा

Sunroof Cars

Financial Year 2024-25 की बात करें तो हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड की हर दूसरी कार में से एक Sunroof Cars बिकी यह ट्रेंड 2025 के पहले 6 महीनों तक जारी रहा। इस दौरान 54% घरेलू बिक्री Sunroof Cars की ही रही। यह आंकड़े बताते हैं कि लोग सनरूफ कार को खूब पसंद कर रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः-Top-5 Cars Under 8 Lakh : स्विफ्ट, टाटा पंच, ग्रैंड आई10 और बलेनो हैं बेहतरीन विकल्प

Sunroof Cars में ये नाम

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड अपनी 14 में से 12 कर मॉडलों में Sunroof ऑफर कर रही है। यह फीचर कंपनी के सभी सेगमेंट में काफी लोकप्रिय बन गया है। अब कंपनी भारत में ही पैनोरमिक सनरूफ का लोकल प्रोडक्शन कर रही है, इससे इसकी कीमत भी काफी कम हो गई है।

ऐसे में ग्राहकों को अब कम कीमत पर ही उपलब्ध हो रहा है। कंपनी का कहना है कि ग्राहकों की मांग और अपेक्षा के अनुरूप कंपनी अपनी गाड़ियों में सुविधा स्टाइल और मूल्य के अनुसार उसे ढालती रहेगी। हमारा प्रयास है कि अधिक से अधिक भारतीय यूजर वैश्विक तकनीक और इनोवेशन के साथ जुड़ सकें।

बढ़ रही Premium अनुभव की चाह

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड की Sunroof कार को रिकॉर्ड संख्या में बेचने को लेकर कंपनी के वॉइस डायरेक्टर और COO तरुण गर्ग ने कहा कि कंपनी की यह उपलब्धि मॉडर्न भारतीय ग्राहकों की प्रीमियम अनुभव की इच्छा को दर्शाती है।

हुंडई कंपनी हमेशा अपने वाहनों में एडवांस तकनीक और बेहतरीन फीचर्स को ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराने की कोशिश करती है। आगे भी हम टेक्नोलॉजी, इनोवेशन और भविष्य की तैयारी से भरपूर प्रोडक्ट्स के साथ बने रहेंगे और ग्राहकों की इच्छा को पूरा करेंगे।

हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।