निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (पहले मैक्स बूपा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी) के आरंभिक सार्वजनिक प्रस्ताव (IPO) को निवेशकों से अच्छा प्रतिसाद मिला। सोमवार को इसके सब्सक्रिप्शन का अंतिम दिन था, और इस दिन तक इसे 1.80 गुना अभिदान मिला। इस आईपीओ के जरिए कंपनी ने निवेशकों को अपने हिस्से का हिस्सा बनने का एक बड़ा अवसर दिया है।

निवेशकों ने दिखाई गहरी रुचि

एनएसई द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस के इस आईपीओ को 17.28 करोड़ शेयरों की पेशकश के मुकाबले 31.13 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिलीं। इस आईपीओ का प्राइस बैंड 70-74 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया था। हालांकि, इस आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम (जीएमपी) सोमवार को शून्य रहा, जबकि पहले इसका जीएमपी 3 रुपये प्रीमियम पर था। यह आईपीओ खुदरा निवेशकों, संस्थागत खरीदारों और गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए विभिन्न श्रेणियों में बांटा गया था।

खुदरा निवेशकों (आरआईआई) की श्रेणी में इस आईपीओ को 2.73 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, जो दर्शाता है कि व्यक्तिगत निवेशकों ने इसमें खासा रुचि दिखाई। वहीं, पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) की श्रेणी में इसे 2.06 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। इसके विपरीत, गैर-संस्थागत निवेशकों (एनआईआई) के हिस्से को मात्र 68 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन मिला, जो अपेक्षाकृत कम रहा।

एंकर निवेशकों से मिली IPO को मजबूत प्रतिक्रिया

निवा बूपा ने आईपीओ से पहले एंकर निवेशकों से भी 990 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कुल 2,200 करोड़ रुपये का यह आईपीओ 800 करोड़ रुपये के नए शेयर निर्गम और प्रवर्तकों द्वारा 1,400 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का संयोजन है।

पहले कंपनी का लक्ष्य 3,000 करोड़ रुपये जुटाने का था, लेकिन बाजार की परिस्थितियों को देखते हुए उन्होंने इसे घटाकर 2,200 करोड़ रुपये कर दिया है। निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी का उद्देश्य आईपीओ के बाद बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध होना है, जिससे बाजार में उसकी स्थिति और मजबूत हो सकेगी।

Also Read : Upcoming Ola IPO: शेयर बाजार में तहलका मचाने आ रहा ये 2 कंपनियों का IPO, बंपर कमाई करने का है जबरदस्त मौका