Personal Loan : आज के इस दौर में कुछ भी काम करना हो हर जगह पर पैसे की जरूरत पड़ती है। लेकिन खास कर पैसे की जरूरत तब ज्यादा पड़ती है जब लोगों के पास पैसा होता ही नहीं है इसलिए हर आदमी को इमरजेंसी फंड पहले से ही तैयार रखना चाहिए जिससे इमरजेंसी आने पर किसी के भी आगे हाथ फैलाने की जरूरत न पड़े।
लोगों के साथ कई बार तो ऐसा भी होता है कि उन्हें पैसों की जरूरत काफी ज्यादा होती है लेकिन वह कही से भी पैसों का इंतजाम नहीं कर पाते है। जिसके बाद लोगों के पास एक ही चारा बचता है और वह है बैंक से Personal Loan जिस पर लोगों को बैंक को काफी ज्यादा ब्याज देना पड़ता हैं।
Personal Loan लेने के लिए यह बैंक है बेस्ट
अगर आप भी इस समय बैंक से Personal Loan लेने की सोच रहे है तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको एक ऐसी बैंक के बारे में बताने वाले है जिससे आप काफी कम ब्याज दर पर लोन ले सकते है। इसमें आपके पैसे की काफी ज्यादा बच सकती हैं। तो आइए आपको भी इस बैंक बारे में पूरी जानकारी देते हैं। इसी के साथ ही यह भी बताते है कि आपको कितने लोन पर हर महीने कितनी EMI देनी होगी।
Personal Loan लेने के लिए सबसे बेस्ट है SBI बैंक :
देश में सारी बैंक पर्सनल लोन देती है जिनकी ब्याज दर अलग-अलग होती है। लेकिन आपको एक ऐसी बैंक से पर्सनल लोन लेना चाहिए जिसमें आपका भी लाभ हो यानी की आपको कम ब्याज देना पड़े।
जिसके लिए सबसे सही बैंक SBI है जो अपने ग्राहकों को बाकी सभी बैंक से काफी कम ब्याज दर पर लोन देती है। आपकी SIP बैंक की पर्सनल लोन ब्याज दर की बात करें तो वह 10.50 प्रतिशत हैं। लेकिन यह ब्याज दर आपके सिबिल स्कोर के हिसाब से कम ज्यादा भी हो सकती हैं।
7 साल का Personal Loan लेने पर देनी होगी इतनी EMI :
मान लिजिए की अगर आप बैंक से 7 लाख रुपये का Personal Loan 4 साल के समय के लिए लेते हैं तो आपको 10.50 प्रतिशत की ब्याज दर के हिसाब से दर महीने 17 हजार 922 रुपये की EMI देनी होगी। इसी के साथ आप बैंक को 4 साल में लगभग 1 लाख 60 हजार रुपये ब्याज के ही दें देंगे यानी की 4 साल में आप बैंक को कुल 8 लाख 60 हजार 274 रुपये देंगे।
ये भी पढ़े :- भारतीय मार्केट में लांच हुआ Symphony का नया Portable AC, मिडिल क्लास वालों की हो गई मौज