निवेशेकों के लिए सबसे जरुरी होता है Return यानी जब कोई निवेशक किसी भी Mutual Fund में निवेश करता है या करने की सोचता है तो उससे पहले वह यह देखता है कि उस फंड ने बीते साल में कितना रिटर्न दिया हैं. अगर फंड अच्छा रिटर्न देता आ रहा है तो निवेशक तुरंत उसमें निवेश कर देते हैं. अगर वह फंड अच्छा Return नहीं दे रहा है तो वह दूसरे फंड को ढ़ूढ़ने में लग जाते है जो उन्हे ज्यादा से ज्यादा रिटर्न दे सकें.
फ्लेक्सी कैप Mutual Fund :
फ्लोक्सी कैप Mutual Fund वह फंड होते हैं जो बाजार की चाल को काफी अच्छे तरीके से भांपते हुए कभी छोटे शेयर में तो कभी बड़े-बड़े शेयर में पैसो लगाते हैं. यानी की इन फंड में आप चाहे जितना ज्यादा पैसा लगाओ चाहे जितना कम इसमें किसी तरह के नियम लागू नहीं होते हैं. आप जितने भी पैसे का निवेश करना चाहते हैं आराम से कर सकते हैं.
इस आर्टिक में हम आपको आज उन Mutual Fund के बारें में बताने वाले है जिन्होंने बीते साल लगभग 28 प्रतिशत से भी ज्यादा का Return निवेशकों को दिया हैं. इन Mutual Fund में एक ऐसा भी फंड है जिसने निवेशकों को 35 प्रतिशत तक का रिटर्न दिया हैं. यानी की अगर आप इन फंड में केवल 5 साल के लिए 1 लाख रुपये का निवेश करते देते है तो इसमें आपको कम से कम 25 प्रतिशत का Return मिल जाएगा यानी की 5 साल में आपके 1 लाख का 3 लाख हो जाएगा.
इन Mutual Funds ने दिया है सबसे ज्यादा Return :
सूत्रों के मुताबित क्वांट फ्लोक्सी कैप Mutual Funds ने बीते हुए 5 सालों में 35.17 प्रतिशत का रिटर्न निवेशकों को दिया है जिसको बाद तो मालामाल हो गए है. इसी के साथ ही HDFC फ्लोक्सी कैप फंड ने बीते हुए 5 सालों में निवेशकों को 31.17 प्रतिशत तक का रिटर्न दिया है. बता दें कि इस दोनों फंड का रिटर्न 15 अप्रैल 2025 तक का हैं. सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले फंड में तीसरे नंबर पर है.
पराग पारिख फ्लेक्सी कैप फंड जिसने निवेशकों को 29.13 प्रतिशत का Return दिया है. चौथे फंड कि बात करें तो वह JM फ्लेक्सी कैप फंड है इसमें निवेश करने वाले निवेशकों को 29.09 प्रतिशक का रिटर्न प्राप्त हुआ है. लास्ट नंबर पर आता है फ्रैंकलीन इंडिया फ्लेक्सी कैप Mutual Funds जिसने निवेशकों को 28.81 प्रतिशत का Return दिया हैं. जानकारी के लिए बता दें कि AMFI के अनुसार यह सारे रिटर्न 15 अप्रैल 2025 तक के हैं.
पिछले Return से आने वाले Return की नहीं रहती है कोई गांरटी :
अगर आप भी निवेशक है और ज्यादा से ज्यादा निवेश करते है तो आपको इस बात का ध्यान देना होगा की Mutual Fund में बीते समय में जो रिटर्न फंड्स ने दिया है वह फिर से दे इसकी कोई भी गारंटी नहीं रहती है. यानी की अगर अभी कोई फंड अच्छा रिटर्न दे रहा है तो यह जरुरी नहीं है कि वह आगे चल कर भी आपको अच्छा Return देगा. यह रिटर्न बाजार में होने वाले उतार चढ़ाव पर निर्भर रहते हैं. इस लिए निवेश करते समय फंड के रिटर्न पर भरोसा नहीं करना चाहिए.
ये भी पढे़ :- महाराष्ट्र में रहने वाले Yogesh Gawande ने बनाया किसानों के लिए बनाया बेहतरीन प्रोडक्ट, 5 लाख के लोन से शुरु किया था बिजनेस