Google apps: आज के समय में गूगल (Google) सिर्फ एक सर्च इंजन (Search Engine) नहीं रह गया है. आप यहां पर दुनिया भर की तमाम जानकारियां को इकट्ठा करने के साथ-साथ आप कई यूजफुल एप और सर्विस का भी लाभ हासिल कर सकते हैं, जो आपके काम को और भी ज्यादा आसान बना देती है. इसे इस तरह से डिजाइन किया गया होता है कि यह हमारे लिए काफी उपयोगी साबित होता है. हालांकि आज भी कई ऐसे लोग हैं जो गूगल (Google) के इन शानदार ऐप से बिल्कुल अनजान है और इसका इस्तेमाल नहीं करते लेकिन आज हम आपको बताएंगे तो आपको जरूर इस बात का पछतावा होगा कि आपको अभी तक इस बारे में जानकारी क्यों नहीं थी.
Google MAPS
आप यह नाम से ही समझ सकते हैं कि ये आपको दिशा बताने का काम करती है. फिर चाहे आप दुनिया भर के किसी भी कोने में क्यों ना हो. आप आसानी से किसी भी जगह पहुंच सकते हैं और उसका पता लगा सकते हैं. इसके जरिए आप चाहे सड़क पर हो, पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर हो या फिर पैदल हो, यह आपको सही रास्ता बताती है.
Google फोटोज
यह गूगल (Google) का एक और शानदार ऐप है जहां पर आप अपने सभी फोटो और वीडियो को स्टोर करते हैं और बैकअप लेने के लिए यह आपको एक सुरक्षित और आसान तरीका प्रदान करता है. इस ऐप को मैनेज करना भी बहुत आसान है.
Google ड्राइव
गूगल (Google) की एप्लीकेशन खास तौर पर उन लोगों के लिए बड़ी काम की चीज है जो अपने डॉक्यूमेंट, स्प्रेडशीट और प्रेजेंटेशन के साथ-साथ कई और फाइल्स को सेफ और स्टोर रखना चाहते हैं. आप कभी भी यहां से चाहे तो इसका बैकअप भी हासिल कर सकते हैं.
Google ट्रांसलेट
यह आपके टेक्स्ट के आधार पर और आपको किस भाषा में ट्रांसलेशन चाहिए, उस आधार पर आपको अपनी सुविधा प्रदान करता है Google का यह एप्लीकेशन इस लिए भी खास है क्योंकि आप 100 से भी ज्यादा भाषाओं को यहां पर देख सकते हैं जिसे यूज करना अलग-अलग लोगों के लिए काफी शानदार है.
Google असिस्टेंट
अगर यह कहे कि आपका फोन का पर्सनल असिस्टेंट होता है तो यह गलत नहीं होगा. आप इसके माध्यम से किसी भी टॉपिक के बारे में जानकारी प्रदान कर सकते हैं और इसे निर्देश भी दे सकते हैं अगर आप इस ऐप का इस्तेमाल करते हैं तो आपको पता होगा कि यह कितना मजेदार है.