Smartphone: मई का महीना शुरु हो गया है, प्रत्येक महीने की शुरूआत में टेक कंपनियों की ओर से अपने Smartphone के नए सेगमेंट की लांचिंग की तैयारी होती है। मई महीने में भी ऐसे ही कुछ Smartphone आने वाले हैं जो शानदार फीचर्स के साथ लांच होने वाले हैं।
शानदार फीचर्स के साथ आ रहे Smartphone:
Samsung Galaxy S25 Edge:
Samsung Galaxy S25 Edge को लेकर पिछले काफी समय से बातें हो रही हैं। हाल ही में MWC में अनवील किया गया था। इस स्मार्टफोन का वजन 163 ग्राम है और ये स्मार्टफोन बेहद पतला है. फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.7 इंच की LTPO AMOLED डिस्प्ले, 120HZ रिफ्रेश रेट और स्नैपड्रैगन 8 इलाइट चिपसेट मिलेगा। हालांकि बैटरी इसकी कम है इसमें महज 3900MAH की बैटरी मिलेगी।
IQOO NEO 10:
IQOO NEO 10 भी इसी महीने में लांच होने वाला है, अगर आप बजट फोन की तलाश में हैं तो इससे शानदार विकल्प कुछ नहीं हो सकता है। इसमें 6.78 इंच की डिस्प्ले, 144HZ LTPO Amoled डिस्प्ले दी गई है। इसकी बैटरी क्षमता के बारे में बात की जाए तो इसमें 6100mah की बैटरी दी गई है। ये फोन 12GB+256GB स्टोरेज से लैस है। कैमरा 50MP का दिया गया है। अगर इसकी कीमत की बात करें तो ये संभावित 40 हजार रूपये का हो सकता है।
Realme GT7:
रियलमी की ओर से GT 7 स्मार्टफोन लांच किया जा रहा है, इसमें 6.8 इंच की OLED स्क्रीन दी गई है। बैटरी क्षमता के मामले में ये फोन बेहद शानदार है इसमें 7200MAH की बैटरी दी हई है। इसके साथ ही 100W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है. ये भी 40 हजार रूपये में लांच हो सकता है।
ये भी पढ़ेंः 1 मई से AMUL दूध हो गया इतना महंगा, कंपनी ने जारी की नई दरें!